• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • WI vs IND,पहला टेस्ट: लगातार विकेट गिरने के बीच अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की पहली पारी संभाली
अजिंक्य रहाणे

WI vs IND,पहला टेस्ट: लगातार विकेट गिरने के बीच अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की पहली पारी संभाली

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत वेस्टइंडीज दौरे के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। एंटिगा में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली विंडीज टीम के तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए पहले घंटे में ही भारत को तीन झटके दे दिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं।

5 रनों के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पवेलियन लौट चुके थे। स्कोर में 2 रन और जुड़े थे कि भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गए। क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदेें थीं, लेकिन वह भी मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए।

Ad

भारत ने 25 रनों के कुल योग पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालने का काम किया। चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 68 रनों की साझेदारी की और भारत की पारी को स्थिरता देने का काम किया। राहुल 44 रन बनाकर 93 के कुल योग पर आउट हुए और उनके जाने के बाद हनुमा विहारी ने रहाणे का अच्छा साथ दिया।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने श्रीसंत के ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर किया 7 साल, अगले साल से खेल सकेंगे क्रिकेट

विहारी (32) और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। विहारी 175 रनों के कुल योग पर आउट हुए तो वहीं थोड़ी देर बाद ही रहाणे भी 81 रन बनाकर 189 रनों के कुल योग पर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक ऋषभ पंत 20 और रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट हासिल किए।

Ad

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 203/6 (अजिंक्य रहाणे 81, केमार रोच 3/34)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda