भारत ने जीती सीरीज

WI vs IND, दूसरा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रनों से हराया, सीरीज में हासिल की 2-0 से अजेय बढ़त  

फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने डीएलएस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 22 रनों से हराया और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 167-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मैच रोके जाने तक विंडीज ने 15.3 ओवर में 98-4 का स्कोर ही बनाया था। क्रणाल पांड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम में जॉन कैम्पबेल की जगह खैरी पिएरे को शामिल किया गया।

Ad

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कप्तान कोहली के फैसले को सही साबित किया और भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 52 रन बनाए और टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। पावरप्ले में हालांकि रोहित शर्मा ज्यादा आक्रमक नजर आए, तो धवन ने उनका अच्छा साथ दिया। 8वें ओवर में कीमो पॉल ने 67 के स्कोर पर धवन (16 गेंद में 23 रन) का विकेट लेकर भारत को पहला झटका दिया। कोहली और रोहित संभलकर पारी को आगे लेकर गए, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77-1 रहा। रोहित ने 40वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद रोहित ने और तेजी से खेलना शुरू किया औऱ 13वें ओवर में छक्के के साथ भारत का स्कोर 100 के पार लेकर गए। रोहित और कोहली के 36 गेंद में 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और रोहित शर्मा (51 गेंद में 67 रन, 6 चौके और 3 छक्के) 14वें ओवर में ओशेन थॉमस की गेंद पर आउट हुए।

रोहित के आउट होने के बाद भारत ने ऋषभ पंत (5 गेंद में 4 रन) और कप्तान विराट कोहली (23 गेंद में 28 रन) के ओवर अगले दो ओवर में गंवा दिए। कोहली 17वें ओवर में आउट हुए और टीम का स्कोर 132-4 हो गया। हालांकि क्रुणाल पांड्या और रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए टीम का स्कोर 160 के पार लेकर गए। अंतिम 5 ओवर में भारत ने सिर्फ 41 रन बनाए, जिसमें से 20 रन अंतिम ओवर में आए। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉट्रेल और ओशेन थॉमस ने दो-दो, तो कीमो पॉल ने एक विकेट लिया।

रोहित शर्मा (107) टी20 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ा।

Ad

168 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज एविन लुइस और सुनील नारेन के विकेट 8 के स्कोर तक गंवा दिए थे। यहां से रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप में पावेल का योगदान ज्यादा रहा और पूरन पूरी पारी में संघर्ष करते हुए ही दिखाई दिए। पूरन ने 34 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने अपने एक ही ओवर में पूरन और पावेल (34 गेंद में 54 रन) को आउट करके भारत की स्थिति को मजबूत किया। विंडीज का स्कोर जब 15-3 ओवरों में 98-4 था, तो खराब मौसम के कारण मैच रुका और दोबारा शुरू नहीं पाया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने 22 रनों से मुकाबले में दर्ज की जीत।

भारत की 2019 में पहली टी20 सीरीज जीत भी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Ad

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 167-5 (रोहित शर्मा- 67 रन, शेल्डन कॉट्रेल- 2/25)

वेस्टइंडीज: 98-4 (रोवमैन पावेल- 54 रन, क्रुणाल पांड्या- 2/23)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda