विराट कोहली

WI vs IND: रोहित शर्मा और शिखर धवन बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे इसलिए इस बार मेरी बारी थी - विराट कोहली

भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 59 रनों से हरा दिया। भारत की इस जीत में सबसे अहम योगदान कप्तान विराट कोहली ने दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और एक शानदार शतक बनाया। उन्होंने 125 गेंदों पर 120 रन की शानदार पारी खेली और इसके बल पर भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मैच के बाद विराट कोहली ने टीम के टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा है कि ओपनर्स के जल्दी लौट जाने के बाद अब उनकी बारी थी कि वह पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लें।

Ad

विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा, "हम जानते थे कि वेस्टइंडीज के सामने 270 से ज्यादा का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। शीर्ष तीन बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है कि वह बड़ा स्कोर करें। एक सीनियर को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होती है और दूसरे वनडे में यह जिम्मेदारी मुझे मिली।"

विराट कोहली ने कहा, "पहले बल्लेबाजी करना अच्छा था, इसलिए हमने बल्लेबाजी चुनी। अगर आप देखें, तो पता चलेगा कि वेस्टइंडीज की आधी पारी बीतने के बाद बल्लेबाजी करना मुश्किल लग रहा था।" विराट ने इस दौरान बारिश को भी धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें : डीन जोन्स ने चुनी अपनी ड्रीम टी20 प्लेइंग इलेवन, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

Ad

विराट कोहली ने कहा, ‘बारिश को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि जब निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब बल्लेबाजी काफी आसान हो गई थी। गेंद जब भी आउटफील्ड में जा रही थी, तो वह गीली हो जा रही थी और ऐसे में उसे पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा था।’ कोहली ने इस दौरान कहा कि हम भाग्यशाली थे कि हमें विकेट मिले।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda