• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है

वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है

वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 21 मैच (दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच तक) खेले जा चुके हैं। भारत अब तक कुल 3 मुकाबला खेल चुकी है जिसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि अन्य दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की थी।

Ad

भारत को अपना चौथा मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेलना है। यह मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक अलग दबाव महसूस करते हैं। विराट कोहली की सेना से करोड़ों भारतीय फैंस की आस लगी हुई है।

Ad

लेकिन भारतीय टीम की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण लगभग 3 हफ़्तों तक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 में शानदार प्रदर्शन किया था

Ad

ऐसे में भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को मौका देगी, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नम्बर चार पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन उनके जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, इस पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। अब इसका खुलासा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में ही होगा।

Ad

आज हम बात करने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

Ad

#3. विजय शंकर:

Ad
विजय शंकर
Ad

विजय शंकर पेशे से ऑलराउंडर हैं, जो मध्यम गति से तेज गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार विजय शंकर टीम में नंबर 4 के लिए उनकी पहली पसंद थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में शतक लगाने के बाद केएल राहुल को नम्बर 4 पर मौका दिया गया। विजय शंकर को टीम में शामिल करने से टीम में बल्लेबाजी के साथ-साथ अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प भी मौजूद रहेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#2. दिनेश कार्तिक:

दिनेश कार्तिक
Ad

बीते कुछ सालों में दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव किया है। उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जाने से पहले यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि चयनकर्ता अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में मौका देंगे या फिर युवा ऋषभ पंत को। लेकिन उन्होंने अनुभव को ही तरजीह दी।

दिनेश कार्तिक बीते कुछ समय में अच्छे फिनिशर के रूप में नजर आ चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों पर 29 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों की खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने उस मैच में सौम्य सरकार के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

टीम मैनेजमेंट चाहे तो हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को डेथ ओवरों में बल्लेबाजी कराने का फैसला कर सकती है। दोनों ही बल्लेबाज इस समय तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं

#1. रविंद्र जडेजा:

रविंद्र जडेजा

भारतीय स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस साल आईपीएल में और वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लंदन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 7 ओवरों में 27 रन दिया था और रॉस टेलर के रूप में एक विकेट भी लिया था।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप इतिहास:3 मौके जब मेजबान देशों ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब

इसके अलावा कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में भी उन्होंने 4 गेंदों पर 11 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट चटकाए थे।

रविंद्र जडेजा को मौका देने से टीम में गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम की बल्लेबाजी और फील्डिंग भी मजबूत होगी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। जडेजा के पास इंग्लैंड की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव भी है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda