• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019 : 4 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं 
रोहित शर्मा

World Cup 2019 : 4 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं 

क्रिकेट विश्वकप 2019 की शुरुआत से ही दर्शकों को कई रोमांचक तो कई एकतरफा मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि इन सभी मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत से पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक टीम के बल्लेबाज गेंदबाजों से ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे।

Ad

मैच के पहले हुई यह भविष्यवाणी अब सच साबित होती हुई भी दिख रही है। क्योंकि कुछ मैचों को छोड़ दें, तो बाकी के मैचों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं। जिसकी बदौलत टीम ने विरोधी टीमों पर जीत भी हासिल की है। वहीं जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी में धार भी बढ़ेगी और गेंदबाज भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए अधिक विकेट चटकाएंगे।

Ad

लेकिन एक बात तो तय है कि इस बार के विश्वकप का प्रमुख केंद्र बल्लेबाजी ही होगी, जिसमें प्रत्येक टीम के चौके और छक्के मारने वाले बल्लेबाज दर्शकों की खूब वाह-वाही बटोरेंगे।

Ad

आज हम बात करेंगे उन 4 बल्लेबाजों के बारे में जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं

Ad

#4 इयोन मोर्गन

Ad
इयोन मोर्गन
Ad

विश्वकप 2019 की मेजबानी करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगा सकते हैं। इंग्लैंड की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले इयोन मोर्गन एक जबरदस्त स्ट्राइकर हैं और उन्हें मैदान में बल्लेबाजी के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाना भी बेहद पसंद है।

Ad

इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी है। मॉर्गन 21 गेंदों पर अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों द्वारा अच्छी शुरूआत मिलने के बाद यह खिलाड़ी खुलकर बल्लेबाजी कर सकता है और जमकर बड़े हिट लगा सकता है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं।

Ad

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप इतिहास में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तीन सबसे सफल तेज गेंदबाज

#3 मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले मार्टिन गप्टिल को अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वह अपनी टीम को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाने में सक्षम हैं। वह अपने सलामी जोड़ीदार कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया

गप्टिल अपनी किसी भी पारी में बड़े शॉट्स लगाना ज्यादा पसंद करते हैं। इंग्लैंड की ज्यादातर पिच इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के अनुकूल हैं। जिसके चलते यह बल्लेबाज टूर्नामेंट में खुलकर बल्लेबाजी कर सकता है और जमकर बड़े शॉट्स लगा सकता है। मार्टिन गप्टिल 2015 के विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में उभरे थे। उनकी इस क्षमता को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

#2 क्रिस गेल

क्रिस गेल
Ad

किसी भी मैच में बड़े-बड़े छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल का कोई जवाब नहीं है। यही कारण है कि उन्हें यूनिवर्सल बॉस के नाम से भी जाना जाता है। 39 साल के हो चुके क्रिस गेल पर बढ़ती उम्र का भी कोई असर नहीं दिखता है। वह आराम से अपनी जगह पर खड़े-खड़े ही बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप इतिहास में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तीन सबसे सफल तेज गेंदबाज

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। उनके नाम 40 छक्के मारने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर रह सकते हैं।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
Ad

अपनी खतरनाक बल्लेबाजी शैली के लिए रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है। जब वो भारत की ओर से ओपनिंग करने आते हैं, तो क्रीज पर शुरुआत में काफी शांति से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन एक बार जमने के बाद इन्हें बड़े-बड़े छक्के लगाने में कोई परेशानी नहीं होती है। यही कारण है कि वनडे मैचों में तीन बार दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड केवल रोहित शर्मा के नाम ही है और किसी अन्य बल्लेबाज के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अबतक काफी निराश किया है

2015 के बाद से रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। वहीं विश्वकप 2019 में अपने पहले ही मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के साथ यह भी दिखा दिया है कि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्याद छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda