• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की 4 खास बातें जिन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया
रोहित शर्मा

World Cup 2019: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की 4 खास बातें जिन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 40वां मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और के एल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों ने मिलकर 180 रनों की शानदार साझेदारी की।

Ad

इस मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने 92 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। वहीं के एल राहुल ने 77 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 48 रनों की पारी खेली जिसके कारण भारतीय टीम ने 50 ओवर में 314 रन बनाए।

Ad

इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इक़बाल 22 रन बनाकर आउट हो गए गए। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 66 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन पूरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 286 रनों पर रोका। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट हासिल किए। वही मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए।

Ad

इस शानदार मुकाबले में कई ऐसी खास बातें रहीं जिन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आइए उन्हीं पर एक नजर डालते हैं।

Ad

#1. वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने बनाए भारत के लिए पहले पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन (69/0)

Ad
रोहित शर्मा और के एल राहुल
Ad

2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह सबसे शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप साबित हुई। दोनों ने मिलकर 180 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। पहले पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 69 रन बनाए

Ad

#2. वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

Ad
रोहित शर्मा

भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दो बार वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं। 1996 में सचिन ने 523 रन बनाए थे, वहीं 2003 में सचिन ने 673 रन बनाए और 2019 में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500+ रन बनाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad

#3. एकदिवसीय क्रिकेट में हार्दिक पंड्या ने 50 विकेट पूरे किए

हार्दिक पंड्या

बांग्लादेश के विरूद्ध हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन का विकेट लेकर भारतीय टीम को इस मैच में वापस ला दिया। हार्दिक ने इस मुकाबले में 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पांड्या ने वनडे क्रिकेट में 52 मुकाबलों में 52 विकेट हासिल किए हैं।

#4. साल 2019 में विराट और रोहित के बल्ले से 1000 रन पूरे (विराट कोहली-1015, रोहित शर्मा-1100)

Ad
विराट कोहली और रोहित शर्मा

टीम इंडिया की दिल और धड़कन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन का नमूना दिखाते हुए 2019 में वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए। विराट कोहली ने इस साल 18 मुकाबलों में 56.61 की शानदार औसत से 1019 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 123 रन है। वहीं रोहित शर्मा ने 20 मुकाबलों में 57.89 की औसत से 100 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda