• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 
जेसन रॉय

वर्ल्ड कप 2019: सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को भी 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया। सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 15 रन बनाकर मुकाबले को एक बार फिर टाई करवाया।

Ad

50 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद जब सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई रहा तो आईसीसी को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित करना पड़ा। इस तरह इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 में कुल 359 छक्के लगे, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाये। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 छक्के लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का जेसन होल्डर ने लगाया। आइये एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़ों पर:

Ad

#5 महमुदुल्लाह ( 98 मीटर ):

Ad
महमुदुल्लाह
Ad

वर्ल्ड कप 2019 का अभियान बांग्लादेश के लिए शानदार रहा। हालाकिं वो सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार क्रिकेट खेल बड़ी-बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। एक हाई स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को मात दी थी, जहाँ उस दिन 700 से अधिक रन बने।

Ad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने 69 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में पैट कमिंस की धीमी गति की गेंद पर महमुदुल्लाह डीप मिड विकेट पर 98 मीटर लंबा शानदार छक्का लगाया था। वर्ल्ड कप 2019 का यह पांचवां सबसे लंबा छक्का है।

Ad

इस टूर्नामेंट में महमुदुल्लाह ने 6 मैचों में 43.80 की औसत से 219 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के भी शामिल है।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4. जेसन रॉय ( 101 मीटर ):

जेसन रॉय
Ad

वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस मैच में 65 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 85 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस टूर्नामेंट का चौथा सबसे लंबा छक्का इसी मैच में देखने को मिला। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी को तोड़ने के लिए आरोन फिंच ने स्मिथ को प्रयोग के तौर पर 16वां ओवर दिया। बड़े ओवर की तलाश कर रहे जेसन रॉय उन पर टूट पड़े और उन्होंने ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर 3 लगातार छक्के लगाए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का लगाया था।

#3 आंद्रे रसेल ( 103 मीटर ):

आंद्रे रसेल

दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते है, उन्होंने आईपीएल में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को ध्वस्त किया था। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में वो मात्र 4 मैच ही खेल पाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में आंद्रे रसेल ने एडम जम्पा गेंद पर 103 मीटर लंबा छक्का लगाया था। हालाकिं इस मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 10 गेंदों में 15 रन बनाकर ही आउट हो गये।

#2 शिमरोन हेटमायर ( 104 मीटर ):

शिमरोन हेटमेयर
Ad

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ऑफ स्पिनर मोसद्देक हुसैन के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर 104 मीटर लंबा छक्का लगाया था। इस मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#1 जेसन होल्डर ( 105 मीटर ):

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के कप्तान और ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा छक्का लगाया। इस मैच में जेसन होल्डर ने 15 गेंदों में शानदार 33 रन बनाकर अपनी टीम को 321 रनों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 41.3 ओवर में इस लक्ष्य को पार कर लिया और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कुल 17 छक्के लगे, जिसमें कुछ लंबे हिट भी शामिल थे।

42वां ओवर लेकर आये बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा की दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का रहा।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda