• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019, 13वां मैच: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत, राशिद खान को लगी गंभीर चोट - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

वर्ल्ड कप 2019, 13वां मैच: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत, राशिद खान को लगी गंभीर चोट - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

टॉन्टन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 41.1 ओवर में 172 रनों पर ढेर हो गई जिसे न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 32.1 ओवरों में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम को उनकी घातक गेंदबाजी (10-31-5) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इस मैच में अफगानिस्तान की टीम में तीन बदलाव हुए। मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान और दवलत जादरान की जगह टीम में नूर अली, आफताब आलम और इकरम अली को टीम में मौका मिला। अफगानिस्तान टीम को उनके सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (34) और नूर अली (31) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में 66 रनों की साझेदारी की। हालांकि यहां से जिमी नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड को जबरदस्त वापसी कराई और 70 के स्कोर तक अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। रहमत शाह (0) और कप्तान गुलबदीन नैब (4) भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। यहां से मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी ने पारी को संभालने की कोशिश की और 99 के स्कोर पर बारिश के कारण दूसरी बार खेल रुका।

Ad

इसके बाद जिमी नीशम ने फिर अपना कमाल दिखाया और एक ही ओवर में नबी (9) और नजीबुल्लाह जादरान (4) को आउट करके अपनी टीम को और मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह उनकी मैच में पांचवीं विकेट भी थी। शाहिदी जरूर एक छोर संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें इकरम अली (2) और राशिद खान (0) का भी साथ नहीं मिला। आफताब आलाम ने शाहिदी का साथ देते हुए 10 गेंदों में 14 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 147 के स्कोर पर वो नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। शाहिदी ने अर्धशतक लगाकर टीम को जल्दी ऑलआउट होने से बचाया,और अंतिम विकेट के रूप में 59 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।

न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम ने सबसे ज्यादा 5, लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिया।

173 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहली ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 41 के स्कोर पर कॉलिन मुनरो (22) भी आउट हो गए, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम वापसी कर सकती है। हालांकि केन विलियमसन और रॉस टेलर ने 89 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। 130 के स्कोर पर 48 रन बनाकर टेलर आउट हो गए और अर्धशतक बनाने से चूक गए। अंत में विलियमसन(79) और टॉम लाथम (13) ने नाबाद रहते हुए टीम को एकतरफा जीत दिलाई।

Ad

बल्लेबाजी करने के दौरान हुए चोटिल हुए राशिद खान मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए, उन्हें कन्कशन हुआ, निश्चित ही अफगानिस्तान के लिए यह बड़ा झटका था। अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

अफगानिस्तान: 172 (हशमतुल्लाह शाहिदी- 59, जिमी नीशम- 5/31)

न्यूजीलैंड: 173-3 (केन विलियमसन- 79* , आफताब आलम- 3/45)

मैच हाईलाइट:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda