• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया चौथे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया चौथे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन पर ढेर हो गई, जिसे गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

आइये नज़र डालते हैं चौथे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

-डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने 25 मार्च 2018 (433 दिन) के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। वॉर्नर ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली, तो स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के ऊपर बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा था।

-डेविड वॉर्नर (89*) ने 9 मार्च 2018 (449) के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया। अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया गया अर्धशतक उनके वनडे क्रिकेट का 18वां अर्धशतक है।

-अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों से कुल मिलाकर 11 खिलाड़ियों ने अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला खेला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 5 (उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल) और अफगानिस्तान की तरफ से 6 (मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, रहमत शाह, हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और हशमतुल्लाह शाहिदी) खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला।

Ad

-ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मैच में विकेट के पीछे कुल मिलाकर 5 (4 कैच और एक स्टंपिंग) शिकार किए। वो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक सफलता से रह गए।

-मिचेल स्टार्क के विश्व कप में अंतिम 4 विकेट (उमेश यादव 0 रन, सिडनी 2015, ब्रेंडन मैकलम 0 रन, मेलबर्न 2015, ल्यूक रॉंकी 0 रन, मेलबर्न 2015 और मोहम्मद शहजाद 0 रन, ब्रिस्टल 2019) में सभी बल्लेबाजों को 0 पर आउट किया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda