• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019, 42वां मैच: वेस्टइंडीज की जीत के साथ विदाई, अफगानिस्तान की सभी मैचों में हार - हाइलाइट्स और रिपोर्ट 
वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2019 में सिर्फ 2जीत ही दर्ज़ कर सकी

वर्ल्ड कप 2019, 42वां मैच: वेस्टइंडीज की जीत के साथ विदाई, अफगानिस्तान की सभी मैचों में हार - हाइलाइट्स और रिपोर्ट 

हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराकर जीत के साथ विदाई की। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की टीम हालाँकि टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही जीत दर्ज़ कर सकी, वहीं अफगानिस्तान की टीम को सभी 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और अंक तालिका में वह आखिरी स्थान पर रहे। शाई होप (77) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में सुनील एम्ब्रिस एवं शैनन गैब्रियल की जगह एविन लुईस एवं केमार रोच को शामिल किया गया। अफगानिस्तान की टीम ने हशमतुल्लाह शाहिदी और हामिद हसन की जगह दवलत जादरान एवं सैयद शिरज़ाद को मौका दिया गया।

Ad

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेल रहे क्रिस गेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाई होप ने एविन लुईस के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। लुईस ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 25वें ओवर में 109 के स्कोर पर 78 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए।शिमरोन हेटमायर (31 गेंद 39) ने एक तेज़ पारी खेली, लेकिन 35वें ओवर में 174 के स्कोर पर वह आउट हो गए। शाई होप एक बार फिर शतक से चूके और 38वें ओवर में 192 के स्कोर पर 77 रन बनाकर आउट हो गए।

यहाँ से निकोलस पूरन ने कप्तान जेसन होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। आखिरी 10 ओवर में वेस्टइंडीज ने 111 रन बनाये। निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 58 और जेसन होल्डर ने 34 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में दोनों आउट हो गए। कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की और 4 गेंदों में 14 रनों की तेज़ पारी खेली एवं वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से दवलत जादरान ने दो और राशिद खान, सैयद शिरज़ाद एवं मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।

312 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा और कप्तान गुलबदीन नैब सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इकराम अली खील (86) और रहमत शाह (62) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़कर टीम के जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन 27वें ओवर में रहमत शाह आउट हो गए। इकराम अली ने नजीबुल्लाह जादरान (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन 36वें ओवर में उनके आउट होने से अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।

Ad

इकराम अली के आउट होने के बाद 194 के स्कोर पर नजीबुल्लाह, 201 के स्कोर पर मोहम्मद नबी (2) और 227 के स्कोर पर समीउल्लाह शिनवारी (6) भी सस्ते में आउट हो गए। असगर अफगान ने 40 रनों की पारी खेली, लेकिन 244 के स्कोर पर उनके आउट होने से अफगानिस्तान के जीत की उम्मीदें खत्म हो गई। 45वें ओवर में दवलत जादरान (1) भी 255 के स्कोर पर आउट हो गए और आखिरी 30 गेंदों में जीत के लिए 57 रनों की जरूरत थी।

47वें ओवर में राशिद खान भी 260 के स्कोर पर 9 रन बनाकर चलते बने। सैयद शिरज़ाद ने 25 और मुजीब ने 7 रनों की पारी खेली, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 288 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट कार्लोस ब्रैथवेट ने लिए। उनके अलावा केमार रोच ने तीन और क्रिस गेल एवं ओशेन थॉमस ने एक-एक विकेट लिया।

Ad

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज़: 311/6 (शाई होप 77, निकोलस पूरन 58, एविन लुईस 58, दवलत जादरान 2/73)

अफगानिस्तान: 288 (इकराम अली खील 86, रहमत शाह 62, कार्लोस ब्रैथवेट 4/63, केमार रोच 3/37)

मैच हाईलाइट:

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda