• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: जीत के साथ वेस्टइंडीज की विदाई पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज मैच

वर्ल्ड कप 2019: जीत के साथ वेस्टइंडीज की विदाई पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराकर जीत के साथ विदाई की। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले जीते तो वहीं अफगानिस्तान को सभी 9 मुकाबले में हार झेलने को मिली। भले ही अफगानिस्तान ने सभी मैच गंवाए, लेकिन उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है उससे लगता है कि वे अगले वर्ल्ड कप में जरूर कुछ अंक अपने नाम करके जाएंगे।

Ad

वेस्टइंडीज की जीत के साथ और अफगानिस्तान की हार के साथ वर्ल्ड कप से विदाई बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:

Expand Tweet

(वेस्टइंडीज ने इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन साथ ही उन्होंने सबसे रद्दी क्रिकेट भी खेला)

Ad
Expand Tweet
Expand Tweet
Ad

(इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन सबसे ज़्यादा निराशाजनक रहा और इसके जिम्मेदार वे खुद हैं। इकरम अली खिल अब तक 8 या 9 नंबर पर क्यों खेल रहे थे?)

Expand Tweet
Expand Tweet
Expand Tweet
Ad

(प्रिय अफगानिस्तान क्रिकेट, रहमत साह और इकरम अली खिल आपके भविष्य के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। बढ़िया टेक्नीक, शांत स्वभाव, विकेट के बीच में अच्छी रनिंग, उनके साथ जुड़े रहिए और उन्हें लंबा समय दीजिए वे आपकी लंबे समय तक सेवा करेंगे।)

Expand Tweet

(रहमत शाह को बल्लेबाजी करते देखने का मैंने हमेशा आनंद उठाया है। वह काफी क्लास वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन युवा इकरम अली खिल ने खुद को कितना बेहतर साबित किया ! नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और खिल ने धन्यवाद कहते हुए मौका लपक लिया।)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda