• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसेल पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर 
आंद्रे रसेल हुए वर्ल्ड कप से बाहर

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसेल पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर 

वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोटिल होने के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में सुनील एम्ब्रिस को शामिल किया गया है। 31 साल के रसेल ने टूर्नामेंट में 4 मैच में 5 विकेट लिए, लेकिन वो लगातार चोट से परेशान चल रहे थे। रसेल ने अपना आखिरी मैच 17 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

सुनील एम्ब्रिस को टीम के साथ जुड़ने की इजाजत मिल गई है और वो 27 जून को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मैच से पहले तैयारी के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2019 में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 1 मैच ही जीत पाए हैं और 4 में उन्हें शिकस्त मिली। एक मैच उनका रद्द हो गया था।

Ad

विंडीज के इस समय 3 अंक हैं और टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। वे सभी मैच जीत जाते हैं तो चाहेंगे कि इंग्लैंड अपने सभी मैच हारे। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका 1-1 मैच से ज्यादा ना जीते। पाकिस्तान कम से कम दो मैच हारे तब वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ होता है। इसी वजह से टीम से अब ज्यादा उम्मीद बाकी नहीं रह गई है।

सुनील एंब्रिस ने अबतक वेस्टइंडीज के लिए 6 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 100 से ऊपर की औसत से 316 रन बनाए हैं। एंब्रिस इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे औैर वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ना चाहेंगे।

वेस्टइंडीज को बचे हुए तीन मैच 27 जून को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड, 1 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट और 4 जुलाई को अफगानिस्तान के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में खेलने हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda