• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया का सामना शनिवार को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान से होगा। हालांकि अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले उतनी सुदृढ़ नहीं कही जा सकती है। पिछले 12 महीनों में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की गैर मौजूदगी में कंगारू टीम ने उतार चढ़ाव भरे लम्हों से गुजरते हुए जबरदस्त लाइन पकड़ी है। स्मिथ और वॉर्नर भी एक लम्बे समय बाद टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

डेविड वॉर्नर को हल्की चोट थी लेकिन अब वे ठीक हो गए हैं। अभ्यास मैचों में स्मिथ ने भी शानदार फॉर्म दिखाई थी। इन दोनों के आने से कंगारू टीम अनुभव और युवाओं का एक मिश्रण नजर आती है। हालांकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान के स्पिन आक्रमण से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सावधान रहने की आवश्यकता होगी।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और अभ्यास मैचों में उन्होंने यह साबित भी किया है। अफगानिस्तान की टीम का यह दूसरा वन-डे विश्वकप है। पिछली बार वे लीग स्टैज से बाहर हो गए थे। गेंदबाजी में यह टीम कमाल कर सकती है लेकिन बल्लेबाजी में उतना अनुभव नजर नहीं आता। ऑस्ट्रेलिया से पार पाने के लिए उन्हें किसी ख़ास तरह की रणनीति अपनाने की जरूरत होगी।

ब्रिस्टल की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल सह सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा। अफगानिस्तान के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद शुरुआत में मिल सकती है। इसके अलावा कलाई के स्पिनर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

मैच का सीधा प्रसारण:

Ad

भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हिंदी के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारण होगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda