• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर नज़र
डेविड वॉर्नर का बड़ा कारनामा

वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर नज़र

वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर अपने सफर को जीत के साथ समाप्त किया। फाफ डू प्लेसी को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन शतक लगाया, लेकिन उनकी पारी बेकार गई।

आइए नजर डालते हैं मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

-दक्षिण अफ्रीका ने 1992 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच अबतक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं और 4 में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। 2007 के बाद पहली बार दोनों टीमों का मुकाबला वर्ल्ड कप में हुआ।

-फाफ डू प्लेसी ने अपने वनडे करियर का 12वां और वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मौजूदा विश्व कप का यह पहला शतक था। इसके साथ ही फाफ डू प्लेसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान (926) पर आ गए हैं, उन्होंने अमला को पीछे छोड़ा।

-डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने एडम ग्रिलक्रिस्ट (16) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा वर्ल्ड कप में उनका यह चौथा शतक है और उनसे ज्यादा शतक (5) सिर्फ रिकी पोंटिंग ने ही लगाए हैं।

Ad

-वर्ल्ड कप 2019 में डेविड वॉर्नर के अभी तक 638 रन हैं। एक टूर्नामेंट में उनके अलावा 600 रन सिर्फ शाकिब अल हसन (606 रन), रोहित शर्मा (647), मैथ्यू हेडन (659 रन) और सचिन तेंदुलकर (673 रन) ने बनाये हैं। इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

-मिचेल स्टार्क ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ( 9 मैचों में 26 विकेट) लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (2007 में 11 मैच में 26 विकेट) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

Ad

-इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट (38) लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने एलन डोनल्ड (38) को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया।

-दक्षिण अफ्रीका के लिए जेपी डुमिनी (199 मैच में 5117 रन और 69 विकेट) और इमरान ताहिर (107 मैच में 173 विकेट) ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda