• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में नाथन कुल्टर-नाइल और मिचेल स्टार्क का काफी अहम योगदान रहा। कुल्टर-नाइल ने जहां 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो स्टार्क ने 5 विकेट चटकाते हुए टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

-जेसन होल्डर का विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने वनडे में अपने 150 विकेट पूरे किए। वो सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने यह कारनामा 77 मैचों में किया। उन्होंने सकलैन मुश्ताक (78) का रिकॉर्ड तोड़ा।

-नाथन कुल्टर-नाइल (92) ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में 7 पोजिशन से नीचे के बल्लेबाज द्वारा खेली सबसे बड़ी पारी भी है।

-मिचेल स्टार्क ने अपने वनडे करियर में छठी बार एक मैच में 5 विकेट लिया। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है और ऐसे करने वाले वो गैरी गिल्मर, अशांता डे मेल, ग्लेन मैक्ग्रा, ड्रेक्स और शाहिद अफरीदी के बाद छठे गेंदबाज बने हैं।

Ad

-ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में पांचवीं बार 50 रन के अंदर चार विकेट गंवाए हैं और हर बार उन्होंने मैच में जीत हासिल की है।

-क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे किए। वो ऐसा करने वाले ब्रायन लारा(1225) और विवियन रिचर्ड्स(1013) के बाद वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बने हैं। इसी के साथ गेल (1015) वर्ल्ड कप में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Ad

-आंद्रे रसेल ने वनडे में 45वीं पारी में 1000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले वो विंडीज के 37वें खिलाड़ी बने हैं।

-वर्ल्ड कप 50 के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ गई। उन्होंने 250 (38-4 से 288) रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से आगे सिर्फ भारत है, जिन्होंने 1983 में 257 (9-4 से 268-8) रन बनाए थे। ।

-ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार 10वीं जीत है और वर्ल्ड कप में भी उनकी यह लगातार आठवी जीत हैं।

-वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 10 मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda