• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 
शाकिब अल हसन ने एक वर्ल्ड कप में 600रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

लॉर्ड्स में पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 43वें मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, लेकिन नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से पिछड़ने के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 315/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 221 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। शाहीन अफरीदी ने सिर्फ 35 रन देकर 6 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच रहे।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# पाकिस्तान की टीम 2007 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी।

# शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 में 606 रन बनाये। एक टूर्नामेंट में उनके अलावा 600 रन सिर्फ मैथ्यू हेडन (659 रन) और सचिन तेंदुलकर (673 रन) ने बनाये हैं। साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड कप में 50 के सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (7, 2003) का रिकॉर्ड बराबर किया।

# न्यूजीलैंड की टीम आठवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची। उनके अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही आठ बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है।

Ad

# शाहीन शाह अफरीदी (6/35): वर्ल्ड कप में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज (19 साल 90 दिन), उन्होंने केन्या कॉलिंस ओबुया (21 साल 212 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ से उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया।

# बाबर आज़म ने वर्ल्ड कप 2019 में 474 रन बनाये और पाकिस्तान की तरफ से जावेद मियांदाद (437 रन, 1992 वर्ल्ड कप) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

# मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 54वें मैच में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने आठ मैचों में 20 विकेट लिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda