• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: बाएं हाथ के खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन 
संयुक्त टीम

वर्ल्ड कप 2019: बाएं हाथ के खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन 

आईसीसी विश्व कप 2019 का ख़िताब मेजबान इंग्लैंड ने जीत लिया। मेजबान इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार विश्व कप जीता।

Ad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 241/8 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम भी 50 ओवरों के बाद 241 रन ही बना सकी और मैच के परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। नाटकीय ढंग से सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाये। इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई जिस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया।

Ad

दूसरी तरफ कीवी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। केन विलियमसन की अगुवाई में टीम ने लीग स्टेज में चौथा स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल मैच में भारत को शिकस्त दी। फ़ाइनल मैच में भी न्यूज़ीलैंड ने कड़ी टक्कर दी। हालंकि, किस्मत मेजबान पर ज्यादा मेहरबान दिखी। कीवी टीम को यह मैच नजदीकी अंतर से गंवाना पड़ा।

Ad

अब हम बात करेंगे इस विश्व कप की बायें हाथ के खिलाड़ियों की सयुंक्त सर्वश्रेष्ठ इलेवन के बारे में:

Ad

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत

Ad

# सलामी जोड़ी और ऊपरी क्रम:

Ad
डेविड वॉर्नर
Ad

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए यह शानदार विश्व कप रहा है। उन्होंने अपनी आईपीएल की फार्म बरकरार रखी और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वॉर्नर ने इस विश्व कप में 647 रन बनाये हैं। सलामी जोड़ी में उनके साथ इमाम उल हक सही रहेंगे। उन्होंने इस विश्वकप में 38.12 की औसत से 305 रन बनाये।

Ad

इस टीम में तीसरे नम्बर पर निकोलस पूरन अच्छे विकल्प रहेंगे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन ने इस विश्व कप में 52 की औसत से 367 रन बनाये।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

# मध्यक्रम और ऑलराउंडर

शाकिब अल हसन
Ad

इस टीम की कमान इयोन मॉर्गन को सौंपी जा सकती है। उन्होंने अपनी आक्रामक कप्तानी से इंग्लैंड को ख़िताब जितवाया। मॉर्गन ने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन किया और 41.22 की औसत से 371 रन बनाये।

इनके आलावा मध्यक्रम में शाकिब अल हसन और रविंद्र जडेजा के रूप में उपयोगी हरफनमौला खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। शाकिब ने इस विश्व कप में 606 रन बनाये और 11 विकेट लिए। जबकि एलेक्स कैरी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

# गेंदबाजी विभाग

मिचेल स्टार्क

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और मोहम्मद आमिर ने इस विश्व कप में घातक गेंदबाजी की है। स्टार्क इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट लिए। दूसरी तरफ आमिर ने 8 मैचों में 17 विकेट झटके। इनके आलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने 8 मैचों में 20 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किये। यह दोनों गेंदबाज भी चयन के लिए सही विकल्प हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda