• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने ऐतिहासिक फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, सुपर ओवर में हुआ विजेता का फैसला - हाइलाइट्स और रिपोर्ट
इंग्लैंड ने रचा इतिहास और पहली बार जीता खिताब

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने ऐतिहासिक फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, सुपर ओवर में हुआ विजेता का फैसला - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के ऐतिहासिक फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 241/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड भी 241 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाये और इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री के आधार इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को जीता। बेन स्टोक्स को 84 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द फाइनल एवं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (578 रन एवं बेहतरीन कप्तानी) को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।

केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत फिर से अच्छी नहीं रही और मार्टिन गप्टिल (19) एक बार फिर फ्लॉप होकर सातवें ओवर में 29 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद हेनरी निकोल्स ने कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।

Ad

हालाँकि 23वें ओवर में 103 के स्कोर पर केन विलियमसन (30) को आउट करके इंग्लैंड ने बढ़िया वापसी की। हेनरी निकोल्स ने 55 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 27वें ओवर में 118 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। रॉस टेलर (15) अभाग्यशाली रहे और अंपायर के गलत फैसले के कारण 34वें ओवर में 141 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 39वें ओवर में जेम्स नीशम (19) भी 173 के स्कोर पर आउट हो गए और न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई। 40 ओवर के बाद स्कोर 179/5 था।

टॉम लैथम ने कलिन डी ग्रैंडहोम (16) के साथ छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन 47वें ओवर में 219 के स्कोर पर ग्रैंडहोम के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 49वें ओवर में 232 के स्कोर पर टॉम लैथम भी 47 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में मैट हेनरी (4) भी आउट हो गए। मिचेल सैंटनर 5 और ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर एवं मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 62 रन बनाये।

242 के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और छठे ओवर में 29 के स्कोर पर जेसन रॉय (17) आउट हो गए। जो रुट (7) भी फ्लॉप रहे और 17वें ओवर में 59 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 20वें ओवर में 71 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (36) और 24वें ओवर में 86 के स्कोर पर कप्तान इयोन मॉर्गन (9) भी आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम दबाव में थी।

Ad

हालाँकि यहाँ से बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी निभाई और मैच में टीम की वापसी करवा दी। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 45वें ओवर में 196 के स्कोर पर बटलर (59) आउट हुए और इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा। 46वें ओवर में इंग्लैंड ने 200 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर 203 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (2) आउट हो गए। 49वें ओवर में लियाम प्लंकेट (10) आउट हुए और आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी।

बेन स्टोक्स ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन आखिरी के दो गेंदों में आदिल रशीद (0) और मार्क वुड (0) के रन आउट होने से मैच टाई हो गया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी लेकिन स्टोक्स एक रन ही ले सके।

Ad

सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 15 रन बनाये और जवाब में न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना सकी एवं इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर न सिर्फ मैच बल्कि वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड: 241/8 (हेनरी निकोल्स 55, क्रिस वोक्स 3/37, लियाम प्लंकेट 3/42)

इंग्लैंड: 241 (बेन स्टोक्स 84*, जोस बटलर 59, लोकी फर्ग्युसन 3/50)

Ad

मैच हाईलाइट:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda