• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-पाकिस्तान छठे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र  

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-पाकिस्तान छठे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र  

पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप के छठे मैच में इंग्लैंड को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 14 रनों से हराया और पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी हार के बाद जबरदस्त वापसी की। पाकिस्तान ने मोहम्मद हफ़ीज़, बाबर आज़म और कप्तान सरफ़राज़ अहमद के अर्धशतकों की मदद से 348/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रुट और जोस बटलर की बेहतरीन शतकीय पारी के बावजूद 334/9 का स्कोर ही बना सकी।

आइये नज़र डालते हैं छठे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# पाकिस्तान की लगातार 12 वनडे मैचों के बाद जीत। इस बीच उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच, इंग्लैंड ने लगातार चार और दक्षिण अफ्रीका एवं वेस्टइंडीज ने एक-एक मैच में हराया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच रद्द हुआ था।

# इंग्लैंड ने लगातार छठी बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

# 2016 से इंग्लैंड ने इंग्लैंड में लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 में से 17 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन आख़िरकार आज उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 20 में से 1 मैच टाई हुआ था और 2 मैचों का परिणाम नहीं निकला था।

Ad

# इंग्लैंड की तरफ से वर्ल्ड कप में पहली बार एक ही पारी में दो शतक लगे: जो रुट और जोस बटलर।

# वर्ल्ड कप में पहली बार एक ही पारी में दो शतक लगने के बावजूद किसी टीम की हार।

Ad

# जोस बटलर ने 75 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इंग्लैंड की तरफ से यह वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक है। साथ ही बटलर ने 75 या उससे कम गेंदों में अपना सातवां शतक लगाया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स (9) के नाम दर्ज़ है।

# शोएब मलिक ने 12 साल और 74 दिनों के बाद वर्ल्ड कप में कोई मैच खेला। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और कनाडा के एंडरसन कमिंस (14 साल 362 दिन) के नाम दर्ज़ है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda