• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-श्रीलंका मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर 
लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-श्रीलंका मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर 

लीड्स में श्रीलंका ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 20 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा उलटफेर किया। श्रीलंका की यह दूसरी जीत है और अब वो 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड के अभी भी 8 अंक ही हैं। श्रीलंका की जीत में लसिथ मलिंगा (4 विकेट) और एंजेलो मैथ्यूज (85) ने अहम भूमिका निभाई।

आइए नजर डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

-लसिथ मलिंगा के वर्ल्ड कप में 51 विकेट हो गए हैं। वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज (26 मैच) विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं, उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा और मुथैया मुरलीधरन (30 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा वर्ल्ड कप में मलिंगा से ज्यादा विकेट अब सिर्फ वसीम अकरम (55), मुथैया मुरलीधरन (68) और ग्लेन मैक्ग्रा (71) के हैं।

-लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड कप में यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (43-4) हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन (38-6) केन्या के खिलाफ है।

-जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की तरफ से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (15) लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने एंड्रू फ्लिनटॉफ (14) को पीछे छोड़ा। आर्चर से आगे सिर्फ इयान बॉथम (16) हैं।

Ad

-एंजेलो मैथ्यूज (84 गेंद) ने वर्ल्ड कप 2019 का धीमा अर्धशतक लगाने के मामले में हशमतुल्ला शाहिदी (84) की बराबरी की।

-वर्ल्ड कप 2015 के बाद अपने घर में पावरप्ले में इंग्लैंड का दूसरा सबसे कम स्कोर (38-2) है।

Ad

-जो रूट ने एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर (5) बनाने के मामले में केविन पीटरसन (2007) और जॉनाथन ट्रॉट (2011) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

-श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार चौथी (2007, 2011, 2015, 2019) जीत। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 11 मैच हुए हैं, 6 में इंग्लैंड और 5 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की बराबरी की। तीनों ही देशों ने इंग्लैंड को 5 बार हराया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda