• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019, 22वां मैच: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा का शानदार शतक - हाईलाइट और रिपोर्ट
रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक लगाया

वर्ल्ड कप 2019, 22वां मैच: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा का शानदार शतक - हाईलाइट और रिपोर्ट

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान को बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस के तहत 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किये। आसिफ अली और शाहीन अफरीदी की जगह इमाद वसीम और शादाब खान को टीम में शामिल किया गया। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ और शिखर धवन की जगह विजय शंकर को टीम में मौका दिया गया।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ 136 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने भी अपना तीसरा वनडे अर्धशतक लगाया, लेकिन 24वें ओवर में वह 78 गेंदों में 57 रन बनाकर वहाब रियाज़ की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की तेज़साझेदारी निभाई। रोहित ने सिर्फ 85 गेंदों में अपना 24वां और इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगाया। रोहित ने 113 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली, लेकिन 39वें ओवर में 234 के स्कोर पर वह आउट हुए और भारत को दूसरा झटका लगा।

विराट कोहली ने 51वें गेंदों में अपना 51वां अर्धशतक लगाया और साथ ही सबसे तेज़ 11000 वनडे रन (222 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या (19 गेंद 26) के साथ 51 रन जोड़े। महेंद्र सिंह धोनी आज फ्लॉप रहे और 44वें ओवर में पांड्या के आउट होने के बाद वह भी 46वें ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। 46वें ओवर में ही भारत के 300 रन भी पूरे हुए, लेकिन 46.4 ओवर में जब स्कोर 305/4 था, तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया।

Ad

बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और 48वें ओवर में 314 के स्कोर पर विराट कोहली (65 गेंद 77) के आउट होने से भारत को पांचवां झटका लगा। विजय शंकर 15 और केदार जाधव 9 रन बनाकर नाबाद रहे औ भारत ने आखिरी 10 ओवर में रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने और वहाब रियाज़ एवं हसन अली ने एक-एक विकेट लिया।

337 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही और 10 ओवर के बाद उनका स्कोर 38/1 था। इमाम उल हक़ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि इस दौरान भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई और भुवनेश्वर कुमार सिर्फ 2.4 ओवर डालने के बाद चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। फखर ज़मान (62) और बाबर आज़म (48) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला, लेकिन 24वें ओवर में बाबर आज़म के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट लिए और मैच को पूरी तरह से पाकिस्तान की पहुंच से दूर कर दिया।

Ad

पाकिस्तान ने चार विकेट सिर्फ 12 रनों के अंदर गँवा दिया और 117/1 से स्कोर 27वें ओवर में 129/5 हो गया। फखर ज़मान और बाबर आज़म के अलावा मोहम्मद हफीज़ (5) और शोएब मलिक (0) भी पवेलियन लौट गए। 35वें ओवर में 165 के स्कोर पर सरफ़राज़ अहमद (12) भी आउट हो गए और जब पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर के बाद 166/6 था, तभी बारिश आई और मैच रुक गया। बारिश के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पाकिस्तान की टीम 212/6 का स्कोर ही बना सकी।

इमाद वसीम 46 और शादाब खान 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। भारत की यह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सात मैचों में सातवीं जीत है।

भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

भारत: 336/5 (रोहित शर्मा 140, विराट कोहली 77, मोहम्मद आमिर 3/47)

पाकिस्तान: 212/6 (फखर ज़मान 62, विजय शंकर 2/22)

मैच हाईलाइट:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda