• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम कुछ विजेताओं की मौजूदगी की वजह से विश्वकप की है प्रबल दावेदार- मिताली राज

वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम कुछ विजेताओं की मौजूदगी की वजह से विश्वकप की है प्रबल दावेदार- मिताली राज

भारतीय टीम विश्वकप में करिश्मा कर पाएगी या नहीं, यह तो वक्त बताएगा पर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को सब खिताब का प्रबल दावेदार बताने में लगे हुए हैं। अब तर्कों के साथ भारतीय महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि कुछ मैच विजेताओं की मौजूदगी में भारत इंग्लैंड में विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार है।

यह बात हैदराबाद में यूके के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में मिताली ने कही है। इस वीडियो में वह हैदराबाद में नियुक्त ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त एंड्रू फ्लेमिंग के साथ विश्वकप पर अपना नजरिया साझा करती नजर आई हैं।

Ad

मिताली ने कहा कि भारतीय टीम में अब काफी मैच विजेता हैं। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर हैं। उनके साथ दो साथी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन भी हैं। हमारे पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं। मुझे लगता है कि जो टीम इस बार बड़ा स्कोर करेगी और जिस टीम के गेंदबाज इन रनों का बचाव करेंगे, वही टीम विश्वकप जीतेगी। हमारी भारतीय टीम में काफी गुंजाइश है। हमारे पास धोनी जैसे विशेषज्ञ और अनुभवी खिलाड़ी हैं।

मिताली ने आगे कहा कि विश्वकप में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। यह अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में देखा जा सकता है। अब सबकी नजर वर्ल्डकप पर है। कौन सी टीम विश्वकप जीत सकती है, इस पर मिताली ने कहा कि भारत। टीम इंडिया ने बीते दिनों वनडे के अलावा क्रिकेट के दूसरे प्रारूपों में शानदार क्रिकेट खेली है।

मिताली ने इंग्लैंड को भी 2019 के वर्ल्डकप का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने कहा कि मैं घरेलू टीम को विश्वकप की दावेदारी से अलग नहीं कर सकती हूं। उन्होंने भी बीते कुछ साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें घरेलू मैदानों में खेलने का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। हालांकि, भारतीय होने के नाते मैं भारत का ही समर्थन करूंगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda