• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019, तीसरा मैच: न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता एकतरफा मुकाबला - मैच हाइलाइट्स और रिपोर्ट

वर्ल्ड कप 2019, तीसरा मैच: न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता एकतरफा मुकाबला - मैच हाइलाइट्स और रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एकतरफा जीत के साथ शुरुआत की। कार्डिफ में खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 29.2 ओवर में ही सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। मैट हेनरी (3/29) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी ने इसे सही साबित कर दिया। पारी की दूसरी ही गेंद लाहिरू थिरिमाने (4) आउट हो गए। इसके बाद कुसल परेरा ने 29 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन नौवें ओवर में 46 के स्कोर पर उनके आउट होने से श्रीलंका को दूसरा झटका लगा। उसी ओवर में कुसल मेंडिस भी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। 12वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा (4), 15वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज़ (0) और 16वें ओवर में जीवन मेंडिस (1) भी आउट हो गए और श्रीलंका का स्कोर 60/6 हो गया था।

Ad

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने यहाँ से थिसारा परेरा (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 24वें ओवर में 112 के स्कोर पर परेरा और 25वें ओवर में 114 के स्कोर पर इसुरु उदाना (0) के आउट होने श्रीलंकाई टीम फिर से बैकफुट पर आ गई। 29वें ओवर में सुरंगा लकमल (7) भी 130 के स्कोर पर आउट हो गए। 30वें ओवर में लसिथ मलिंगा (1) भी आउट हो गए और श्रीलंकाई टीम ऑल आउट हो गई। दिमुथ करुणारत्ने ने 84 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली और बैट कैरी किया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन ने तीन-तीन और ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।

137 रनों के छोटे लक्ष्य के जवाब में मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने टीम को बिना विकेट गँवाए जीत दिलवा दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 17वें ओवर में ही 203 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। मार्टिन गप्टिल ने 51 गेंदों में 73 और कॉलिन मुनरो ने 47 गेंदों में 58 रनों की शानदार एवं नाबाद पारी खेली।

न्यूजीलैंड का अगला मैच 5 जून को न्यूजीलैंड से और श्रीलंका का अगला मैच 4 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

Ad

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 136 (दिमुथ करुणारत्ने 52*, मैट हेनरी 3/29)

Ad

न्यूजीलैंड: 137/0 (मार्टिन गप्टिल 73*, कॉलिन मुनरो 58*)

मैच हाईलाइट:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda