• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान टीम का पूरा विश्लेषण, स्क्वाड/रोस्टर, टाइम टेबल, प्लेइंग 11, जर्सी और विश्व कप में प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान टीम का पूरा विश्लेषण, स्क्वाड/रोस्टर, टाइम टेबल, प्लेइंग 11, जर्सी और विश्व कप में प्रदर्शन

1992 में अपना एकमात्र वर्ल्डकप जीतने वाली पाकिस्तान टीम की नजर 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी। हाल के समय में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से उनके ऊपर काफी दबाव होने वाला है। पाकिस्तान की टीम अपना वर्ल्डकप 2019 में अपना पहला मुकाबला 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में होगा।

Ad

पाकिस्तान टीम स्क्वाड/रोस्टर

Ad

सरफराज अहमद (कप्तान),आसिफ अली, बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।

Ad

यह भी पढ़ें: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शेड्यूल, कार्यक्रम और टाइम टेबल

Ad

पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2019 के लिए पूरा टाइम टेबल:

Ad

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, पहला अभ्यास मैच (24 मई, ब्रिस्टल)

Ad

पाकिस्तान vs बांग्लादेश, दूसरा अभ्यास मैच (26 मई, कार्डिफ)

Ad

पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, पहला मैच (31 मई, नॉटिंघम)

Ad

पाकिस्तान vs इंग्लैंड, दूसरा मैच (3 जून, नॉटिंघम)

पाकिस्तान vs श्रीलंका, तीसरा मैच (7 जून, ब्रिस्टल)

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा मैच (12 जून, टॉन्टन)

पाकिस्तान vs भारत, पांचवां मैच (16 जून. ओल्ड ट्रेफर्ड)

पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, छठा मैच (23 जून, लॉर्ड्स)

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, सातवां मैच (26 जून, एजबेस्टन)

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, आठवां मैच (29 जून, लीड्स)

पाकिस्तान vs बांग्लादेश, नौवां मैच (5 जुलाई, लॉर्ड्स)

पाकिस्तान की वर्ल्डकप में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है

सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, आसिफ अली, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।

विश्वकप में पाकिस्तान का अबतक का प्रदर्शन:

1975: लीग स्टेज से बाहर

1979: सेमीफाइनल में बाहर

1983: सेमीफाइनल में बाहर

1987: सेमीफाइनल में हार

1992: विजेता

1996: क्वार्टर फाइनल में हार

1999: रनरअप

2003: लीग स्टेज से बाहर

2007: लीग स्टेज से बाहर

2011: सेमीफाइनल में हार

2015: क्वार्टर फाइनल में हार

पाकिस्तान टीम का पूरा विश्लेषण:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#) पाकिस्तान टीम की ताकत

Ad

वर्ल्डकप 2019 में पाकिस्तान टीम में इमाद वसीम, शादाब खान और फहीम अशरफ के रूप में तीन ऑलराउंडर शामिल हैं। किसी भी टीम को इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सफल होने के लिए अच्छे ऑलराउंडर्स का होना काफी जरूरी है।

पाकिस्तान टीम को भी यह तीन खिलाड़ी काफी संतुलन प्रदान करेंगे, जिससे वो खिताबी जीत दर्ज करनी कोशिश करेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान की बल्लेबाजी में काफी अनुभव है, जो टीम के काम आ सकती है।

#) पाकिस्तान टीम की कमजोरी

वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला है और यहां कि विकेट अब पूरी तरह से बल्लेबाजों की मददगार होती है। यहां पर काफी रन बनते हैं और कई 325 तक का स्कोर का भी टीम पीछा कर लेती है। इस सिलसिले में पाकिस्तान की टीम थोड़ी पीछे नजर आती है।

टीम के बल्लेबाज तो शानदार है, लेकिन उनके पास ऐसे हिटर की कमी है, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सके। हर टीम के पास एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी को देखते हुए उनके लिए हर मैच में विशाल स्कोर खड़ा मुश्किल नजर आ रहा है और टीम को इस चक्कर में संघर्ष करना पड़ सकता है।

#) पाकिस्तान टीम के पास मौके

Ad

सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था, लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और इस कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई है। वर्ल्डकप में वो अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाकर अपने आलोचकों का गलत साबित करना चाहेंगे।

इसके अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे हैं और वो जीत के साथ अपने वनडे करियर का अंत करना चाहेंगे।

# पाकिस्तान टीम के लिए खतरा

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा अहम मौकों पर टीम का प्रदर्शन रहा है। बड़े टूर्नामेंट में अहम मौकों पर पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा जाती है और खासकर वर्ल्डकप में ऐसा बहुत बार देखा जा चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जोकि अपना पहला वर्ल्डकप खेल रहे हैं और दबाव में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda