• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं

जैसे जैसे समय का पहिया तेज रफ़्तार के साथ आगे बढ़ता जा रहा हैं, वैसे वैसे एकदिवसीय वर्ल्ड कप और नजदीक आता जा रहा हैं। इस बार एकदिवसीय विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों पर खेला जायेगा और सभी टीमों ने भी क्रिकेट के इस सबसे टूर्नामेंट के लिए अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैं।

Ad

इस लेख में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगामी विश्व कप में भारतीय टीम के लिए एक बड़े सरप्राइज पैकेज के तौर पर सामने आ सकते हैं और टीम की जीत में एक अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

Ad

विश्व कप में टीम के लिये सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं यह तीन खिलाड़ी:

Ad

Ad

#3 मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज)

Ad
मोहम्मद शमी की वापसी से मजबूत हुआ पेस अटैक
Ad

आगामी एकदिवसीय विश्व कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी आग उगलती गेंदों से सभी को सरप्राइज कर सकते हैं। हाल में ही न्यूजीलैंड के विरुद्ध मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित भी किया और सिर्फ न्यूजीलैंड सीरीज ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी शमी ने टीम की जीत में एक अहम किरदार अदा किया। मोहम्मद शमी के पास रफ़्तार के साथ अनुभव भी हैं और साल 2015 के विश्व कप में शमी इसका प्रमाण भी दे चुके है।

Ad

विश्व कप में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजो में एक सबसे बड़े दावेदार के रूप में सामने आये है। इतना ही नहीं, देश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने वाले शमी इंग्लैंड और वेल्स की सरजमी पर अभी तक खेले चार वनडे मुकाबलों में आठ विकेट भी ले चुके हैं। मोहम्मद शमी विश्व कप टीम इंडिया के लिए एक सबसे बड़े सरप्राइज के रूप में सामने आ सकते है।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 हार्दिक पांड्या (ऑल राउंडर)

हार्दिक पांड्या जो गेंद और बल्ले दोनों से मचा सकते हैं धमाल
Ad

इस सूचि में सबसे अगला नाम टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का आता हैं। हार्दिक पांड्या भी विश्व कप में अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर सामने आ सकते है। इस बात में कोई संदेह नहीं हैं, कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे और काबिल ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सालों में अकेले अपने दम पर टीम को कई जीत दिला चुके हैं।

विश्व कप में हार्दिक पांड्या अपने बल्ले और गेंद से भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में हार्दिक ने अपने ऑल राउंडर खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। सबसे अच्छी बात तो यह हैं, कि हार्दिक जितने अच्छे गेंदबाज और जितने विस्फोटक बल्लेबाज उतने ही शानदार फिल्डर भी हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अच्छा खेल दिखाया था और चैंपियंस ट्रॉफी की तरह विश्व कप इस बार भी उन्ही मैदानों पर खेला जाने वाला हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए एक बड़े सरप्राइज पैकेज के तौर पर सामने निकलकर आ सकते हैं।

#1 अम्बाती रायडू (बल्लेबाज)

अम्बाती रायडू नंबर- 4 के लिए हैं बेस्ट

इस सूचि में सबसे अंतिम नाम अम्बाती रायडू का आता हैं। पिछले चार सालों से टीम इंडिया एक बेहतर नंबर 4 के विकल्प को तलाश कर रही थी, जो अब जाकर कहीं पूरी हुई हैं। अम्बाती रायडू नंबर 4 के बल्लेबाज के रूप में एकदम फिट बैठते हैं और इसका सबूत वह समय समय पर बड़े स्कोर बनाकर दे भी चुके हैं। नंबर 4 पर अम्बाती रायडू का औसत 47.80 का हैं और इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह एक शतक और पांच अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।

विश्व कप में अम्बाती रायडू नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़े सरप्राइज के तौर पर सामने आ सकते हैं। अगर अम्बाती रायडू ने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे प्रदर्शन किया, तो टीम इंडिया का रायडू को लेकर खेला गया ना सिर्फ नंबर 4 का एक्सपेरिमेंट सफल होगा, बल्कि आगे के लिए भी अम्बाती रायडू के रास्ते टीम इंडिया में खुल जायेगे।

Ad
Edited by
Pritam Sharma
 
See more
More from Sportskeeda