• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम में ऋषभ पंत को न चुने जाने से हैरान हैं दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग

वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम में ऋषभ पंत को न चुने जाने से हैरान हैं दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग

भारत की विश्व कप टीम में ऋषभ पंत के चयन न होने के बाद हर तरफ से बयान आ रहे हैं। पहले सुनील गावस्कर ने उनके टीम में शामिल न होने पर निराशा जताई थी। कोच रवि शास्त्री ने भी ऋषभ पंत को धैर्य रखने की सलाह दी है। सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी में ऋषभ पंत के चयन न होने को लेकर हैरान हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब पंत के पास इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका होगा।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैंने सोमवार रात ही ऋषभ पंत से बात की थी। मुझे लगता है कि ऋषभ ने विश्व कप टीम में खुद के चयन न होने को काफी सकारात्मक रूप में लिया है। हर अच्छे खिलाड़ी की विश्वकप में खेलने की ख्वाहिश होती है। ऐसे में ऋषभ को निराशा हुई होगी लेकिन उन्हें यह बात समझनी होगी कि वह अभी युवा हैं। उन्हें भविष्य में तीन से चार विश्वकप खेलने के मौके मिलेंगे। भारतीय टीम में न चुने जाने के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतर खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि अब उन्हें खुद को साबित करना है। उन्होंने टीम को अकेले मैच जिताया था। मुझे विश्वास है कि वो आगे भी टीम को मैच जिताते रहेंगे।

Ad

पोंटिंग ने कहा कि मुझे नहीं पता कि चयन के क्या मानक हैं। मुझे लगता है कि मैं पंत को अच्छी तरीके से समझ पा रहा हूं। वह बहुत प्रतिभाशाली और मजबूत इरादों वाले खिलाड़ी हैं। हां, मुझे हैरानी हुई थी, जब उन्हें विश्वकप टीम से बाहर किया गया था। वह विश्वकप में भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे। हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई होती है। सबको पता है कि उनमें किस तरह की प्रतिभा है। ऐसे में अगर वह अपने पूरे करियर में दो-तीन विश्वकप नहीं खेलेंगे तो मुझे हैरानी होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda