• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: सरफराज खान पर 20 और जोफ्रा आर्चर, जेसन रॉय पर 15-15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

वर्ल्ड कप 2019: सरफराज खान पर 20 और जोफ्रा आर्चर, जेसन रॉय पर 15-15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

आईसीसी वर्ल्ड कप में इस बार क्रिकेट के नियम बहुत सख्त हैं। कोई भी टीम अंपायरों और कैमरों की नजर से बच नहीं पाएगी। सोमवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ मैच बहुत कांटे का रहा। दोनों टीमों ने बड़े स्कोर खड़े किए लेकिन जीत पाकिस्तान की झोली में आई। हालांकि, मैच के दौरान खिलाड़ियों पर धीमी गति से ओवर फेंकने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर जुर्माना भी लगाया गया। इसमें पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद, इंग्लैंज के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेसन रॉय शामिल हैं।

पाकिस्तान का विश्वकप में दूसरा मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से हुआ। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने धीमी गति से टीम से गेंदबाजी करवाई। इस वजह से उनके ऊपर 20 प्रतिशत मैच फीस कटौती का जुर्माना लगाया गया। वहीं उनके साथियों की भी 10 प्रतिशत मैच फीस कटौती होगी। टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था इस वजह से कप्तान समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। हालांकि, इस मैच में पाकिस्तानी की टीम ने विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उसने इंग्लैंड की टीम को 14 रन के बेहद करीबी मुकाबले में पराजित किया।

Ad

उधर, इंग्लैंड की टीम के दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया। मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर इंग्लैंड के जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर की 15 फीसदी मैच फीस की कटौती की गई है। इसके अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया। जेसन रॉय को अंपायरों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था। यह पाकिस्तान का 14वां ओवर था, जब जेसन रॉय ने खराब फील्डिंग के बाद अभद्र टिप्पणी की थी। इसे अंपायरों ने सुन लिया था। उधर, जोफ्रा आर्चर पर अंपायर के निर्णय के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने पर जुर्माना लगाया गया। उन्होंने पाकिस्तान की पारी के 27वें ओवर में एक वाइट बॉल फेंकी थी, जिसके बाद वह नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda