• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • क्रिकेट न्यूज: शाहिद अफरीदी ने चुनी सर्वकालिक वर्ल्ड कप XI, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को नहीं किया शामिल

क्रिकेट न्यूज: शाहिद अफरीदी ने चुनी सर्वकालिक वर्ल्ड कप XI, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को नहीं किया शामिल

वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने से लगभग एक माह पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड कप की सर्वकालिक एकादश चुनी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस टीम में उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड रखने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दिया है जबकि उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने टीम में जगह दी है।

शाहिद अफरीदी ने अपने टीम में 1 दक्षिण अफ्रीकी, 1 भारतीय, 5 पाकिस्तानी और 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Ad

सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप के 6 संस्करणों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक और 6 शतक शामिल है। फिर भी अफरीदी ने उन्हें अपने टीम में मौका क्यों नहीं दिया है यह सोचनीय तथ्य है।

विश्व के बेहतरीन फिनिशर एमएस धोनी 2011 भारतीय वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके हैं, उनके नेतृत्व में 2015 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची थी। एमएस धोनी आईसीसी द्वारा आयोजित सभी तीनों ट्रॉफी (वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। वे 2019 में भी भारतीय वर्ल्ड कप टीम के हिस्सा हैं।

अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने टीम में मौका दिया है। विराट कोहली अब तक 2011 और 2015 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 में 9 मैचों में 35.25 की औसत से 282 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 मैचों में 50.83 की औसत से 305 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक शामिल है।

Ad

शाहिद अफरीदी द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप सर्वकालिक एकादश:

सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक़।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda