• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी मीडिया और ट्रोल्स को दिया जवाब
भारत के खिलाफ आउट होने के बाद शोएब मलिक

World Cup 2019: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी मीडिया और ट्रोल्स को दिया जवाब

विश्वकप में भारत के हाथों मिली करारी हार को पाकिस्तानी मीडिया और वहां के लोग पचा नहीं पा रहे हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पीछे पड़ गए हैं। भारत के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट होने वाले शोएब मलिक को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वह पत्नी सानिया मिर्जा और टीम के साथियों के साथ खाना खा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो भारत से होने वाले मैच से एक दिन पहले यानी 15 जून को पार्टी करने के दौरान का है। वीडियो के वायरल होने के बाद से शोएब मलिक और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। इस पर शोएब ने सफाई दी कि वीडियो मैच से दो दिन पहले का है।

शोएब मलिक ने कहा कि दुख है कि मुझे मामले में सफाई देनी पड़ रही है। मुझे समझ नहीं आता कि पाक मीडिया कब अपनी विश्वसनीयता के लिए जवाबदेह होगा। 20 साल तक देश की सेवा करने के बाद अपने निजी जीवन से जुड़ी चीजों के लिए मुझे स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है। आपको बता दूं कि यह वीडियो 15 जून का नहीं बल्कि 13 जून का है। उन्होंने ट्वीट करके मीडिया और ट्रोल्स से किसी भी चर्चा में परिवार को न शामिल करने का निवदेन किया है। उन्होंने लिखा कि मैं निवेदन करता हूं कि हमारे परिवार का सम्मान बनाए रखें। उन्हें इस तरह की ओछी बातों में न घसीटें।

Ad
Expand Tweet

उधर, इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी कूद पड़ा है। एक साक्षात्कार में पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि जिस वीडियो की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, वो दो दिन पुराना है। मैच से पहले वाली रात को सभी खिलाड़ी तय समय से पहले होटल में मौजूद थे। जो खिलाड़ी बाहर भी गए थे, उन्होंने टीम के मैनेजर से मंजूरी ली थी। मालूम हो कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें शोएब मलिक, उनकी पत्नी सानिया मिर्जा, वहाब रियाज और इमाम उल हक नजर आ रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda