• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हाशिम अमला

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और इस टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है और उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवरों में 125 रनों पर ढेर हो गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इमरान ताहिर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

लगातार फॉर्म से बाहर चल रहे दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने 83 गेंद खेलकर नाबाद 41 रन की धीमी पारी खेली। इसको लेकर दर्शकों ने रोष जाहिर करते हुए उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया। दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद भी फैन्स खुश नहीं दिखे और उनके खिलाफ प्रतिक्रियाएं दी।

Expand Tweet

(हाशिम आमला हम आपसे प्यार करते हैं लेकिन एक बात मानिए संन्यास लेकर किसी युवा को अपनी जगह मौका दें)

Ad
Expand Tweet
Expand Tweet
Ad

(दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच बोरियत में मास्टर क्लास दर्शाता है)

Expand Tweet

(मैं मना करने वाले मूड में होता था लेकिन हाशिम अमला की इस पारी के बाद मैं भी मानता हूं कि इनका समय खत्म हो गया है)

Expand Tweet
Ad

(टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलकर आमला हमेशा गुस्सा दिलाते हैं)

Expand Tweet

(मैं व्यक्तिगत तौर पर इमरान ताहिर की स्किल और भावना दोनों मिस करूंगा)

Ad
Expand Tweet

(निराश होकर कह रहा हूं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डरे हुए हैं, उनका दिमाग गलत सोच रहा है, सभी अपनी जगह पक्की करने के इरादे से खेल रहे हैं, कोई आक्रामकता नहीं है)

Expand Tweet

(वन-डे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda