• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 

वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 

30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने करेंगे और इस टीम में अकीला धनंजय, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला एवं दिनेश चंडीमल अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हुए हैं।

अनुभवी ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। उन्होंने अंतिम बार एशिया कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इनके अलावा लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, जीवन मेंडिस और धनंजया डी सिल्वा भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

Ad

इस टीम में 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो को भी चुना गया है। वह पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे। पिछले महीने अपनी फिटनेस से जूझने वाले नुवान प्रदीप भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा के कंधो पर सौंपी गई है। उनके अलावा टीम में सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। श्रीलंका टीम में थिसारा परेरा जैसे अनुभवी ऑल राउंडर मौजूद हैं। उनकी उपस्थिति टीम में संतुलन निर्धारित करेगी।

टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने को दी गई है जिन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच विश्व कप 2015 में खेला था। वह चार वर्षों से वनडे नहीं खेल पाए हैं। उन्हें लसिथ मलिंगा की जगह कप्तान बनाया गया है।

Ad

गौरतलब है कि आगामी विश्व कप में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेगी। कागज पर तो श्रीलंका की टीम कमजोर नजर आ रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नये कप्तान करुणारत्ने की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम:

Ad

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जेफरी वैंडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंडा सिरिवर्दने।

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda