• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019, 39वां मैच: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को 23 रनों से हराया, निकोलस पूरन का शानदार शतक बेकार - हाइलाइट्स और रिपोर्ट
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज

वर्ल्ड कप 2019, 39वां मैच: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को 23 रनों से हराया, निकोलस पूरन का शानदार शतक बेकार - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 39वें मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रनों से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज़ की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाये, जिसके जवाब में निकोलस पूरन के बेहतरीन शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 315/9 का स्कोर ही बना सकी। अविष्का फर्नांडो (104) को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में केमार रोच की जगह शैनन गैब्रियल को शामिल किया गया। श्रीलंका ने टीम में तीन बदलाव लिए और थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल एवं जीवन मेंडिस की जगह जेफ्री वैंडरसे, कसून रजिता एवं लाहिरू थिरिमाने को टीम में शामिल किया गया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए कुसल परेरा ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (32) के साथ 93 रनों की साझेदारी निभाई।

Ad

कुसल परेरा ने 51 गेंदों में 64 रनों की तेज़ पारी लेकिन करुणारत्ने के आउट होने के थोड़ी देर बाद 104 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। अविष्का फर्नांडो ने तीसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस (39) के साथ 85 रन जोड़े, लेकिन 32वें ओवर में मेंडिस के आउट होने से श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। एंजेलो मैथ्यूज़ ने 20 गेंदों में 26 रन बनाये, लेकिन 40वें ओवर में 247 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।

अविष्का फर्नांडो ने 103 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाया। उन्होंने लाहिरू थिरिमाने के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुंचाया। लाहिरू थिरिमाने ने 33 गेंदों में 45 रनों की तेज़ पारी खेली और श्रीलंका ने 330 का आंकड़ा पार किया। 49वें ओवर में इसुरु उदाना (3) आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने दो और शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस एवं फैबियन एलन ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी 10 ओवर में श्रीलंका ने 85 रन बनाए।

339 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 22 के स्कोर पर सुनील एम्ब्रिस (5) एवं शाई होप (5) पवेलियन लौट चुके थे। क्रिस गेल ने 35 रनों की पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 71 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। इसके बाद 18वें ओवर में 84 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (29) भी चलते बने।

Ad

हालाँकि निकोलस पूरन के इरादे कुछ और थे। उन्होंने पहले कप्तान जेसन होल्डर (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 और कार्लोस ब्रैथवेट (8) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई। फैबियन एलन के साथ सातवें विकेट के लिए उन्होंने 83 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम के जीत की उम्मीदें जगा दी। एलन ने 32 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 45वें ओवर में उनके रन आउट होने से वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा।

पूरन ने 92 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। आखिरी पांच ओवरों में वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी। निकोलस पूरन ने 103 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 48वें ओवर में उनके आउट होने से वेस्टइंडीज की उम्मीदें खत्म हो गई। 49वें ओवर में ओशेन थॉमस (1) एवं वेस्टइंडीज की पारी 315 रनों तक ही सीमित रह गई। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा ने तीन और एंजेलो मैथ्यूज़, कसून रजिता एवं जेफ्री वैंडरसे ने एक-एक विकेट लिया।

Ad

श्रीलंका का अगला मैच 6 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला 4 जुलाई को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 338/6 (अविष्का फर्नांडो 104, कुसल परेरा 64, जेसन होल्डर 2/59)

वेस्टइंडीज: 315/9 (निकोलस पूरन 118, फैबियन एलन 51, लसिथ मलिंगा 3/55)

Ad

मैच हाईलाइट:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda