• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: ट्रेंट ब्रिज

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 स्टेडियम आंकड़े: ट्रेंट ब्रिज

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में नॉटिंघम का ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पांच बड़े मैचों का गवाह बनेगा। इस मैदान पर पहला मुकाबला 31 मई को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। इस मैच के अलावा चार मैच यहां और आयोजित किए जाएंगे। इनमें इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से, ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज से, भारत का न्यूजीलैंड से और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में अब तक 44 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए गए हैं। इनमें से विश्वकप के 11 मैच यहां हुए हैं। इनमें 1975 में दो लीग मैच, 1979 में तीन लीग मैच, 1983 में तीन लीग मैच और 1999 में एक लीग मैच व दो सुपर सिक्स मैच हुए हैं।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान के आंकड़े क्या बोलते हैं:

Ad

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 481 रनों का सर्वाधिक स्कोर 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर छह विकेट खोकर बनाया था।
  • 83 रनों के न्यूनतम स्कोर पर 2008 में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो गई थी।
  • 462 रनों के साथ इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • 171 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस मैदान पर 2016 में इग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
  • 20 शतक अब तक इस मैदान पर विभिन्न टीमों के खिलाड़ी लगा चुके हैं।
  • 02 सर्वाधिक शतक इंग्लैंड के एलन लैम्ब और एलेक्स हेल्स ने यहां पर लगाए हैं।
  • 03 अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, जोस बटलर और इयान बेल इस मैदान पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लनाने वाले बल्लेबाज हैं।

बॉलिग रिकॉर्ड

Ad
  • 16 विकेट अब तक यहां इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
  • 2018 में भारत के कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां 25 रन देकर एक पारी में सर्वाधिक छह विकेट झटके थे।
  • 06 बार यहाँ एक पारी में गेंदबाज द्वारा पांच विकेट झटके जा चुके हैं।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

Ad
  • 10 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के जोस बटलर ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार यहां आउट किया है।
  • 06 खिलाड़ियों को एक पारी में विकेटकीपर के तौर पर 2008 में इंग्लैंड के मैट प्रायर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आउट किया था।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 05 बल्लेबाजों को सर्वाधिक बार यहां इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और इयोन मॉर्गन ने कैच आउट किया है।
  • 03 कैच यहां पर एक पारी में सर्वाधिक बार 2003 में इंग्लैंड के रिक्की क्लार्क ने जिम्बाब्वे के खिलाफ और 2016 में क्रिस वोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में लपके थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda