• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: AFG vs SL मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े
Afghanistan v Sri Lanka - ICC Cricket World Cup 2019

वर्ल्ड कप 2019: AFG vs SL मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े

वर्ल्ड कप 2019 का सातवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सोफिया गार्डेन्स, कार्डिफ में खेला गया। इस मैच में दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम ने गुलबदीन नाइब की अगुवाई वाली अफगानिस्तान को 34 रन से हराया। बारिश के कारण यह मैच 41-41 ओवरों का खेला गया था।

अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत थोड़ी अच्छी रही लेकिन 146 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई और 36.5 ओवरों में 201 रन बनाकर आउट हो गई।

Ad

लेकिन जवाब में उतरी अफगानिस्तान टीम 32.4 ओवरों में 152 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई और उसे 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अंक तालिका:

Enter caption
Ad

इस लो-स्कोरिंग मैच में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका टीम ने 2 अंक अर्जित किए। इसी के साथ वे पाकिस्तान को पछाड़कर छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि अफगानिस्तान टीम इस हार के बाद अंतिम पायदान पर पहुंच गई है। उसे अब तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

सर्वाधिक रन:

Ad
Enter caption

इस मैच में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। इसी के साथ वे 107 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहले स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट (178) और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (121) हैं।

सर्वाधिक विकेट:

Enter caption
Ad

इस मैच में श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप और अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 4-4 विकेट लिए। इसी के साथ नुवान प्रदीप 4 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर और मोहम्मद नबी 4 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 5 विकेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Pritam Sharma
 
See more
More from Sportskeeda