• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप 2019: PAK vs SA मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े 
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया

वर्ल्ड कप 2019: PAK vs SA मैच के बाद अंक तालिका, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के अपडेटेड आंकड़े 

विश्व कप का 30वां मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाये। हैरिस सोहैल ने 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी। हैरिस सोहैल को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

अंक तालिका

Ad
अंक तालिका

दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ ही पाकिस्तान के 6 मैचों में 5 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका 3 अंको के साथ नौवें स्थान पर है। न्यूज़ीलैंड शीर्ष पर बरकरार है, उनके 6 मैचों में 11 अंक हैं।

सर्वाधिक रन

Ad
सर्वाधिक रन

डेविड वॉर्नर के नाम 6 मैचों में 447 रन हैं। वह इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके ठीक बाद शाकिब अल हसन ने दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया है। शाकिब ने अब तक 5 मैचों में 106.25 की औसत से 425 रन बनाए हैं। इस सूची में तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमशः जो रूट, आरोन फिंच और केन विलियमसन हैं।

Ad

यह भी पढ़ें:

ग्रीम स्वान ने चुनी अपनी ऑल-टाइम वर्ल्ड कप इलेवन, खुद को बनाया कप्तान

सर्वाधिक विकेट

सर्वाधिक विकेट
Ad

मोहम्मद आमिर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लिए। उनके नाम अब 5 मैचों में 15 विकेट हैं। वह इस सूची में शीर्ष पर आ गए हैं।

इस सूची में दूसरे पायदान पर जोफ्रा आर्चर हैं। उनके नाम 6 मैचों में 15 विकेट विकेट हैं। उनके ठीक बाद तीसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं। स्टार्क के नाम भी 6 मैचों में 15 विकेट हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda