• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने 2008 अंडर-19 सेमीफाइनल मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली और केन विलियम्सन

World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने 2008 अंडर-19 सेमीफाइनल मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया

आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ऐसा दूसरी बार होगा जब आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली और केन विलियम्सन कप्तान के तौर पर आमने-सामने होंगे। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले 2008 के U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अपने-अपने देशों का नेतृत्व किया था।

विराट कोहली ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जिक्र करते हुए कहा कि वह केन विलियमसन को 2008 के U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल की याद दिलाएंगे। उन्होंने कहा, "उस विश्व कप में दोनों टीमों की तरफ से खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीमों में अपनी जगह बनाई है और अभी भी खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह वास्तव में यादगार लम्हा है। मैं और वो (केन विलियम्सन) दोनों ने ही कभी ये अनुमान नहीं लगाया था कि भविष्य़ में कभी एक दिन ऐसा भी होगा कि जब हम दोबारा सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

Ad
Expand Tweet

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह कहा कि जब हम सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे तो वे विलियम्सन को उनकी पिछली मुलाकात के बारे में याद दिलाएंगे। विराट कोहली ने मजाक में कहा कि वो एक अच्छे गेंदबाज हैं और गेंदबाजी कर सकते हैं।

Expand Tweet
Ad

आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका को हराने के बाद भारत ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। दोनों कप्तान 11 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे।

कप्तान विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट, और टिम साउदी भी 2008 अंडर -19 विश्व कप सेमीफाइनल मैच का हिस्सा थे। उस मैच को भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 3 विकेट से जीता था। विराट कोहली ने अपनी गेंदबाजी से उस मैच में 2 विकेट लिए थे, जिसमें से एक कप्तान केन विलियमसन भी थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda