• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • 10 खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया

10 खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया

#8. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 2003:

Ad
Ad

तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में 121 गेंदों पर 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने भारत के दिग्गज गेंदबाजों जवागल श्रीनाथ, आशीष नेहरा और जहीर खान के खिलाफ ऐसी शानदार बल्लेबाजी की थी। 20 ओवरों में 125 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा था कि भारतीय टीम मैच में वापसी कर लेगी लेकिन कप्तान पोंटिंग की शानदार पारी की बदौलत मैच एकतरफा हो गया।

Ad

#7. गौतम गंभीर (भारत)- 2011:

Ad
Ad

वर्ल्ड कप 2011 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर को 'द अनसंग हीरो ऑफ वर्ल्ड कप' की संज्ञा दी जाती है। 2 विकेट जल्दी से खोने के बाद भारत की ओर से गौतम गंभीर ने उस मैच में विराट कोहली के साथ 83 रनों की साझेदारी और एमएस धोनी के साथ 109 रनों की साझेदारी की। उन्होंने इस मैच में कुल 97 रन बनाए।

Ad

#6. एमएस धोनी (भारत)- 2011:

Ad

एमएस धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में जीत का खिताब हासिल किया है। एस धोनी ने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे जबकि युवराज सिंह उस साल अच्छे फॉर्म में थे। लेकिन एमएस धोनी ने भारतीय टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लिया। उन्होंने इस मैच में 91 रन बनाए थे जबकि लांग ऑन पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda