• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • 4 गेंदबाज जो विश्व कप की एक पारी में दे चुके हैं 100 से ज्यादा रन 
राशिद खान ने 9 ओवर में 110 रन दिए

4 गेंदबाज जो विश्व कप की एक पारी में दे चुके हैं 100 से ज्यादा रन 

वर्ल्ड कप 2019 का आधा सफ़र तय हो चुका है। अगर इसके शुरू के कुछ मैचों को छोड़ दें तो शेष टूर्नामेंट के मैच काफी रोमांचक रहे हैं। हालाँकि बारिश ने कई बड़े मैचों का खेल बिगाड़ा है, लेकिन इससे प्रशासकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

Ad

टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज से ज्यादा गेंदबाजों को फायदा पहुंचाता है। कुछ गेंदें खाली जाने के बाद बल्लेबाज दबाव में बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खो देते है। लेकिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में इससे उलट होता है।

Ad

बल्लेबाजों के वर्चस्व वाले इस खेल में बल्लेबाज को सेट होने के लिए प्रयाप्त समय मिलाता है, जो कि कई बार अंत में गेंदबाजों के लिए भी हानिकारक होता है। ऐसा ही नजारा हमें इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में भी देखने को मिला जिसमें इयोन मॉर्गन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज को भी पटरी से उतार दिया। इस मैच में राशिद खान को 9 ओवर में 100 से ज्यादा रन पड़े।

Ad

तो आइये एक नजर डालते है उन 4 गेंदबाजों पर जिन्होंने वर्ल्ड कप में एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए है।

Ad

#4 दवलत जादरान:

Ad
दवलत जादरान - अफगानिस्तान
Ad

वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गये मैच में दवलत जादरान ने 100 से ज्यादा रन दिए थे। 4 मार्च 2015 को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 10.10 की इकॉनमी से 101 रन दिए। हालाकिं इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर करते हुए 2 विकेट भी चटकाए।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ रनों के मामले में उनके करियर का दूसरा सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 85 रन दिए। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए थे।

Ad

अफगानिस्तान का यह गेंदबाज अब तक 80 वनडे मैच खेल चुका है, जिनकी 78 पारियों में वो 112 विकेट लेने में कामयाब हुए। वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 22 रन देकर 4 विकेट लेने का है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#3 जेसन होल्डर:

West Indies v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019
Ad

वर्ल्ड कप 2015 में 27 फरवरी को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गया। यह मैच वेस्टइंडीज के वर्तमान कप्तान जेसन होल्डर को ताउम्र याद रहने वाला है। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 10.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 104 रन दिए थे। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर डालते हुए 1 विकेट भी लिया।

5 के करीब इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने इस मैच में अपने करियर का सबसे खराब प्रदर्शन किया था। जेसन होल्डर ने अब तक 100 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 5.57 की औसत इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 43 विकेट लिए है।

वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने अब तक 5 मैच खेले, जिनकी 4 पारियों में वो 163 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं। इस विश्व कप के पहले ही मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

#2 मार्टिन स्नीडन:

मार्टिन स्नीडन

न्यूजीलैंड के दायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्टिन स्नीडन की गेंदबाजी में विश्व कप में पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन आये। विश्व कप 1983 में ओवल स्टेडियम में खेले गये एक मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी में 100 से ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने 12 ओवर डाले, जिसमें 8.75 की इकॉनमी से 105 रन दिए।

मार्टिन स्नीडन ने अपने वनडे करियर में 93 मैच खेले, जिनकी 90 पारियों में वो 4.29 की इकॉनमी से 114 विकेट लेने में कामयाब रहे। वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेने का है।

#1 राशिद खान:

राशिद खान
Ad

अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान के लिए यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा है। इस वर्ल्ड कप में वो अब तक 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें मात्र 3 सफलता ही हाथ लगी। आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 पर काबिज राशिद खान अपने करियर में 60 पारियों में 128 विकेट ले चुके है। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को खराब ही माना जाएगा।

हाल ही में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 18 जून को मेनचेस्टर में खेले गये मैच में भी वो काफी महंगे साबित हुए। इस मैच में उन्होंने 9 ओवर में 12.22 की इकॉनमी से 110 रन दिए थे। यह उनके करियर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इसी के साथ ही वो एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों में टॉप पर पहुंच गये।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda