• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: दो ऐसे मैच जब टीम ने एक रन से जीत दर्ज़ की  
भारत vsऑस्ट्रेलिया - 1992

वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: दो ऐसे मैच जब टीम ने एक रन से जीत दर्ज़ की  

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (विश्व कप – 1987)

Ad
भारत vsऑस्ट्रेलिया 1987
Ad

सन 1987 में भारत में आयोजित रिलायंस क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के दौरान चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी | इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनर ज्योफ मार्श के शतक (110) की बदौलत 270 रनों का स्कोर खड़ा किया था | जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी उस समय की भारतीय टीम ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था | इस पारी में अपने अंतर्राष्ट्रीय वन डे करियर का पदार्पण कर रहे रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए थे | सिद्धू के साथ चीका के नाम से मशहूर आक्रामक बल्लेबाज कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी 70 रनों का योगदान दिया था | इन दोनों के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद भारत अंत में इस मैच को एक रन से हार गया था |

Ad

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda