• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल के आधार पर चयनकर्ताओं को नहीं करना चाहिए विश्वकप टीम का चयन: रोहित शर्मा

आईपीएल के आधार पर चयनकर्ताओं को नहीं करना चाहिए विश्वकप टीम का चयन: रोहित शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग में हर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश में लगा है। सबको मालूम है कि विश्वकप से पहले खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है। चयनकर्ता भी टूर्नामेंट के मैचों पर नजर गड़ाए बैठे हुए हैं। हाल ही में एक चयनकर्ता ने हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर खुशी जताई थी। हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इसे उचित नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आधार पर 2019 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन करना सरासर गलत है। इस तरह चयन नहीं होना चाहिए। हालांकि, इससे पहले विराट कोहली ने भी इसका विरोध किया था।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कहा था कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्वकप टीम का चयन करना सही नहीं है। अब रोहित शर्मा ने भी अपने कप्तान का समर्थन किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल में उन खिलाड़ियों पर है, जो विश्वकप में खेलेंगे। इसको लेकर वो आईपीएल के आंकड़े देख रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि विश्वकप के लिए इस टी-20 टूर्नामेंट के प्रदर्शन को आधार बनाया जाना चाहिए। खिलाड़ियों ने काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिस पर चयनकर्ता ध्यान दे सकते हैं कि वो किस क्रम में खेलने के लिए और टीम में जगह बनाने के लिए उचित हैं या नहीं। 20 ओवर के मैचों से 50 ओवर की टीम का चयन करना तर्कसंगत नहीं है। आईपीएल बिल्कुल अलग तरह का टूर्नामेंट है। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट है और इसमें फॉर्म जरूरी होती है।

Ad

रोहित ने आगे कहा कि चार साल में टीम के कई खिलाड़ियों ने टी-20 के साथ काफी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इतने मुकाबलों से चयनकर्ताओं को समझ में आ गया होगा कि उन्हें किस खिलाड़ी की विश्वकप टीम में जरूरत नजर आती है। हमेशा आईपीएल के बाद कोई न कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है। इससे हमें मदद जरूर मिलती है लेकिन हमें आगे के मैचों के लिए खुद को फिट भी रखना पड़ता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda