• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: युवराज सिंह ने किया संन्यास का ऐलान

Hindi Cricket News: युवराज सिंह ने किया संन्यास का ऐलान

दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसकी घोषणा की। युवराज सिंह काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

युवराज सिंह अपने करियर में अंडर 19 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्डकप, वर्ल्डकप और आईपीएल जैसे सभी बड़े खिताब जीत चुके हैं। 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 और 2012 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में खेला था।

Ad

युवराज ने अपने करियर में कुल 304 वनडे मैच खेले जिसकी 278 पारियों में 36.55 की औसत और 87.67 की स्ट्राइक रेट से 8701 रन बनाए। वहीं 58 टी20 मैचों में उन्होंने 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए। 40 टेस्ट मैचों में उनके नाम 1900 रन भी हैं। युवराज ने अपना वनडे डेब्यू साल 2000 में केन्या के खिलाफ किया था। टेस्ट डेब्यू उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 और टी20 डेब्यू स्कॉटलैंड के खिलाफ 2007 में किया था।

2011 में भारतीय टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और युवराज सिंह उस विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान अकेले दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उनके लगातार 6 छक्कों को भला कौन भूल सकता है। भारत ने वो विश्व कप का खिताब जीता था और उसमें युवराज का बहुत बड़ा योगदान था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda