• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्डकप 2019 : युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
रोहित शर्मा और युवराज सिंह

वर्ल्डकप 2019 : युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह ने विश्वकप 2019 से जुड़ी एक और बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज सिंह ने कहा है कि भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं। युवराज सिंह ने एक ट्वीट के जरिए यह भविष्यवाणी की है।

युवराज सिंह 2019 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इस बार के आईपीएल में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भले ही किसी बड़ी पारी को अंजाम देने में असफल रहे हों लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी क्षमता साबित की है और उसके बाद विश्वकप की शुरुआत से ही रोहित शर्मा बेहतरीन पारियां खेलते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अभी तक भारत की ओर से खेले गए तीन मुकाबलों में से दो मैचों में शतक और एक मैच में अर्धशतक जड़ा है।

Ad

वहीं युवराज ने रोहित शर्मा के साथ हाल ही में हुई एक बातचीत का खुलासा किया है, जिसमें यह कहा गया था कि यह क्रिकेटर शुरुआत में खेली गई अपनी पारी को लंबा खींचने में असमर्थ था। जिसके बाद युवराज ने रोहित शर्मा को सांत्वना देते हुए कहा था कि हो सकता है कि भविष्य में कुछ अच्छा हो। युवराज ने जिस बात का खुलासा किया है, वह आईपीएल के दौरान की ही है।

यह भी पढे़ं : वर्ल्ड कप 2019 : भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर अहम अपडेट सामने आया

युवराज ने यह भी कहा है कि सचिन ने भी 2011 के विश्वकप से पहले युवराज से कुछ ऐसा ही कहा था, जिसके बाद युवराज ने साल 2011 में हुए विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंन कहा है कि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इतिहास विश्वकप 2019 के साथ खुद को दोहराता है या नहीं।

Ad

बताते चलते हैं कि भारत ने विश्वकप 2019 में अपनी शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की है। भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में जहां दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया, तो वहीं न्यूजीलैंड के साथ खेला जाने वाला तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि विश्वकप 2019 के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने अपने चौथे मैच में पाकिस्तान को एक बार फिर से हराया है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शिखर धवन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और 57 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अकेले ही भारत को 122 रनों की पारी खेल मैच जिताया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda