युवराज सिंह और रोहित शर्मा

IND vs SA: टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने को लेकर युवराज सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले को भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने सही बताया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि किस तरह से रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बेहतर सलामी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा को अपने करियर की शुरुआत से ही टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हालांकि अब वह उम्मीद करते हैं कि टीम प्रबंधन उन्हें लंबा समय प्रदान करेगा। युवराज सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछते हैं, तो रोहित शर्मा को अपने करियर की शुरुआत से ही टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करनी चाहिए थी। आप उन्हें एक मैच खिलाते हैं और फिर टीम से बाहर कर देते हैं। फिर कहते हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना रहे। आप किसी भी खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जब तक आप उसे 10 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका न दें।’

Ad

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को अपनी नई भूमिका को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए। युवराज ने रोहित का समर्थन करते हुए कहा है कि अब अगर आप रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कराने जा रहे हैं, तो आपको उन्हें 6 टेस्ट मैच खेलने देने चाहिए। आपको उन्हें 10 से 12 पारियां देनी चाहिए, रन बनाने के लिए और इस पर कोई कुछ नहीं कहेगा।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda