• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: युवराज सिंह का ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में मार्की खिलाड़ी के तौर पर चयन
युवराज सिंह

Hindi Cricket News: युवराज सिंह का ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में मार्की खिलाड़ी के तौर पर चयन

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले युवराज सिंह एक बार फिर मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। युवराज सिंह ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। युवी को ड्राफ्ट में टीम के मार्की प्लेयर के रूप में चुना है। ग्लोबल कनाडा लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई।

Expand Tweet
Ad

इससे पहले खबर आई थी कि युवराज सिंह ने दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मांगी है। उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई को खत लिखकर एनओसी मांगी है। आपको बता दें कि युवी लगभग दो साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होने 10 जून को संन्यास का ऐलान किया।

हालांकि संन्यास लेते वक्त युवी ने कहा था कि वो कुछ विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं और अब वो सिर्फ एंजॉय करना चाहते थे। निश्चित ही युवी को यादगार विदाई नहीं मिली, जिसके वो हकदार थे, लेकिन उनके खेलने की खबर से फैंस को काफी खुशी मिलने वाली है। इस लीग में इससे पहले डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके है

युवराज सिंह ने भारत के लिए 2000 में डेब्यू किया था और अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 400 से ऊपर मैच खेले हैं और भारत को कई यादगार जीत दिलाई है। युवराज सिंह के अलावा टोरंटो नेशनल्स ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम को भी शामिल किया है। इसके अलावा इस लीग में डैरेन सैमी, जेपी डुमिनी, क्रिस लिन, केन विलियमसन, क्रिस गेल, जॉर्ज बेली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे।

Ad

युवी आखिरी बार 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। हालांकि देखना होगा कि इस लीग में युवराज सिंह का प्रदर्शन किस तरह का रहता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda