• Sports News
  • गेमिंग
  • क्रिकेट के 5 गेम जिनका लुत्फ इस सीजन में फैंस ले सकते हैं

क्रिकेट के 5 गेम जिनका लुत्फ इस सीजन में फैंस ले सकते हैं

भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है और आईपीएल आते ही फैंस पर क्रिकेट का खुमार सर चढ़कर बोलने लगता है। आईपीएल में हर किसी की अपनी पसंदीदा टीम होती है। कोई किसी टीम को पसंद करता है तो कोई किसी टीम को। आईपीएल के दौरान 2 महीने तक एक ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के विरुद्ध खेलते नजर आते हैं। भले ही नेशनल टीम में वो एक साथ खेल रहे हों। आईपीएल के दौरान फुटबाल और अन्य दूसरे खेलों की अहमियत काफी कम रह जाती है। इस दौरान टीवी पर सिर्फ आईपीएल ही चलते हैं और अन्य दूसरे खेल की तरफ लोग देखते ही नहीं हैं। इस समय आईपीएल अपने पूरे चरम पर हैं। ज्यादातर लोग शाम को अपनी टीवी स्क्रीन से चिपके रहते हैं। लेकिन जो लोग ट्रैवलिंग करते रहते हैं या फिर अपने टीमों के मैचों के इंतजार में रहते हैं उनके लिए भी रोमांच कम नही है। ये फैंस क्रिकेट गेमिंग के जरिए अपनी फेवरिट टीम चुन सकते हैं और मोबाइल पर उसका मजा ले सकते हैं। ये गेम आपको किसी रियल मैच से कम नहीं लगेंगे। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही क्रिकेट के 5 गेम के बारे में जिनका लुत्फ आप उठा सकते हैं। राजकोट बेस्ट फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस की ये अफीशियल गेम है। इसे इंडियन गेमिंग कंपनी जियांट जपक ने तैयार किया है। इस टी-20 गेम के जरिए आप प्रीमियर टूर्नामेंट और इंडियन लीग का गेम खेल सकते हैं और उसके विजेता भी बन सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। गेम में रियलिस्टिक थ्री-डी समेत कई एडवांस्ड फीचर हैं। इससे गेम एनिमेशन स्टाइल में बिल्कुल स्टेडियम की तरह दिखता है। इस गेम की एक खासियत ये भी है कि आप किसी खास प्लेयर को लेकर खेल सकते हैं। वहीं इसमें वैंपायर बैट और स्प्रिंग बैट लेने का भी विकल्प है जिससे आप गेंद को आसानी से बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा सकते हैं। अगर गेंदबाजी में आपको दिक्कत हो तो आप सुपरफास्ट बॉल और फायर बाल का प्रयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो इस गेम में आपको रियल मैच से कम मजा नहीं आएगा। 2. बिग बैश-2016 क्रिकेटिंग जगत में ऑस्ट्रेलिया का बिग बैश लीग भी काफी धमाकेदार टूर्नामेंट होता है। इसमें ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी बेस्ट टीमें आपस में टकराती हैं। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ब्रेंडन मैकलम समेत दुनिया भर के विस्फोटक बल्लेबाज हिस्सा लेते हैं। यही वजह है कि आईपीएल के बाद ये दूसरा सबसे लोकप्रिय लीग है। बिग बैश 2016 टी-20 गेम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अधिकारिक मोबाइल गेमिंग है। इसे सभी क्लब औऱ लीग का लाइसेंस मिला हुआ है। इस गेम के जरिए आप बिग बैश लीग और वुमेन बिग बैश लीग का गेम खेल सकते हैं और अपनी पसंदीदा टीम को मैच जिता सकते हैं। इस गेम में आगे बढ़ने पर आगे आपको दो कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है और गेम के 2 मोड हैं। गेम में द् क्विक प्ले का ऑप्शन भी है जिसके जरिए आप 2 ओवर जल्दी से खेल सकते हैं। वहीं पूरे 20 ओवर का मजा भी आप इस गेम से ले सकते हैं। इस गेम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसको गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग 5 स्टार रेटिंग दे चुके हैं। 3. RCB स्टार क्रिकेट विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल है। टीम के पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी हैं। आरसीबी के इस अधिकारिक गेम से आप इन सभी की बल्लेबाजी का मजा उठा सकते हैं और बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रोमांच ले सकते हैं। इस गेम से आप 60 से भी ज्यादा लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। आप कोहली समेत दूसरे दिग्गज बल्लेबाजों को साथ लेकर खेल सकते हैं। लेकिन इस गेम में जिस तरफ आप शॉट लगाना चाहते हैं उस दिशा में आपको स्क्रीन टैप करना पड़ेगा। इस गेम की खास बात ये भी है कि इसमें आप थ्री डी स्टेडियम का मजा उठा सकते हैं। वहीं एक्यूरेट प्लेयर मॉडल का ऑप्शन भी इसमें है। इस गेम की एक खास बात औऱ है कि जो गेमर्स आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हैं और सबसे ज्यादा रन बनाते हैं उन्हें अपने फेवरिट आरसीबी स्टार से एक साइन किया हुआ बल्ला भी मिलता है। वहीं एक महीन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को आरसीबी का एक किट भी मिल सकता है। वहीं ऑल टाइम टॉप स्कोरर को आरसीबी के किसी स्टार प्लेयर से मिलने का मौका भी मिलेगा। तो आप भी उठाइए इस गेम का मजा और खो जाइए आरसीबी की दुनिया में। 4. टी-20 प्रीमियर लीग '17 इस गेमिंग एप को भी जपक ने तैयार किया है। इस गेम से भी आपको क्रिकेट की हर एक बॉल का पूरा मजा ले सकते हैं। इस गेम में आईपीएल की सभी टीमों की शहरें शामिल हैं। इस गेम में भी कई मोड है जिससे इसका रोमांच और बढ़ जाता है। 'क्विक मैच' फीचर इसमें फटाफट क्रिकेट के लिए है तो 'चैलेंज' मोड के तहत विरोधी टीम को आपको एक निश्चित स्कोर के अंदर आउट करना होता है या फिर एक निश्चित टार्गेट का पीछा करना होता है। इस गेम की एक और खास बात ये भी है कि आप इसमें आप अपनी एक टीम लेकर पूरा आईपीएल टूर्नामेंट खेल सकते हैं। आप अपनी पसंद का टीम चुन सकते हैं और उनको टेबल में टॉप तक पहुंचा सकते हैं। 5. द् स्टिक क्रिकेट सीरीज स्टिक क्रिकेट सीरीज मोबाइल गेमिंग और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी हुई है। इस गेम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप अपने पसंदीदा क्रिकेट और टीम को चुन कर गेम खेल सकते हैं। इस गेम की खूबी ये है कि ये सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं है बल्कि आप इसके जरिए विदेशों से भी टीमें चुन सकते हैं। हालांकि इस गेम की एक खराब चीज ये है कि इसमें आपको चेज करने का ही मौका मिलता है। इससे थोड़ा बहुत परेशानी हो सकती है क्योंकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है टीमें अपने फ्लो में आने लगती हैं। स्टिक क्रिकेट को बनाने वाले गेमर्स ने इसमें एक ऐसा ऑप्शन डाला है जिससे आप एक आइकोनिक प्लेयर को चुन सकते हैं। वहीं इसकी सबसे खास बात ये है कि इस गेम में आप कोच भी चुन सकते हैं। वहीं इन गैम मैच फिक्सर के जरिए आप मैच फिक्स भी कर सकते हैं। लेखक-दिव्यामुलानी अनुवादक-सावन गुप्ता

Ad

Quick Links

Edited by
Staff Editor
 
See more
More from Sportskeeda