• Sports News
  • फ़ुटबॉल
  • 2019 Copa America: ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को हराकर नौवीं बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया
ब्राज़ील ने नौवीं बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता

2019 Copa America: ब्राज़ील ने फाइनल में पेरू को हराकर नौवीं बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया

मेजबान ब्राज़ील ने 7 जुलाई को रियो डी जनेरो में खेले गए 46वें कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया। अर्जेंटीना ने चिली को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। ब्राज़ील के एवर्टन सोर्स और पेरू के पॉलो गरेरो ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 3-3 गोल किये। ब्राज़ील के डानी एल्वेस को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। ब्राज़ील को फेयरप्ले अवॉर्ड भी मिला और साथ ही ब्राज़ील के ही एलिसन बेकर को टूर्नामेंट का 14 जून सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया।

फाइनल में ब्राज़ील की तरफ से एवर्टन सोर्स, गैब्रियल जीसस एवं रिचार्लिसन ने गोल किये और टीम को खिताबी जीत दिलाई। पेरू की तरफ से सिर्फ पॉलो गरेरो ही एक गोल कर पाए। ब्राज़ील ने इससे पहले 2007 में अर्जेंटीना को फाइनल में हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।

Ad

14 जून से 7 जुलाई तक खेले गए 12 टीमों वाले टूर्नामेंट में तीन ग्रुप बनाये गए थे और हर ग्रुप में चार टीमें मौजूद थी। ग्रुप ए से ब्राज़ील और वेनेज़ुएला, ग्रुप बी से कोलंबिया और अर्जेंटीना एवं ग्रुप सी से उरुग्वे और चिली ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा तीसरे स्थान की टीमों में पेरू और पैराग्वे ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टरफाइनल में ब्राज़ील ने पैराग्वे, अर्जेंटीना ने वेनेज़ुएला, चिली ने कोलंबिया एवं पेरू ने उरुग्वे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को 2-0 और पेरू ने चिली को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

गौरतलब है कि 2016 में खेले गए पिछले कोपा अमेरिका कप में चिली ने अर्जेंटीना को फाइनल में हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था। उरुग्वे ने सबसे ज्यादा 15 बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है।

अगला कोपा अमेरिका 2020 में अर्जेंटीना एवं कोलंबिया में खेला जाएगा और ब्राज़ील के ऊपर खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी।

Ad

Quick Links

Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda