Enter caption

ISL 2018-19 : गोवा ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 5-1 से हराया

आईएसएल में शुक्रवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में एफसी गोवा ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 5-1 से करारी शिक्सत दी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ वह अंक तालिका में शीर्ष चार में वापसी करने में सफल रहा। गोवा के फेरान कोरोमिनास ने 59वें व 84वें, इदु बेदिया ने 69वें, हुगो बोउमोस ने 71वें और मिग्वेल फर्नांडेज ने 93वें मिनट मे गोल किए। मेहमान टीम के लिए एकमात्र गोल कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 91वें मिनट में किया।

गोवा की यह 11मैचों में छठी जीत है और उसके पास अब कुल 20 अंक हैं। वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। नॉर्थईस्ट के 12 मैचों में 20 अंक हैं लेकिन सत्र की दूसरी हार ने उसे तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है।

Ad

दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत शानदार की। मैच के 28वें मिनट में गोवा ने एक बेहतरीन मौका बनाया लेकिन जौकी के इस मूव का कोरो और ब्रेंडन फर्नांडिस को कोई फायदा नहीं हुआ। पहला हाफ गोलरहित ही समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही नॉर्थईस्ट ने कुछ बदलाव किए। लालसलामुआना को बाहर भेजकर कीगन परेरा को मैदान पर बुलाया गया। इस दौरान मेहमान टीम काफी हद तक लय में आती दिख रही थी। कोरो काफी समय से अपनी टीम को बढ़त दिलाने की जुगत में लगे हुए थे। उन्हें यह मौका लाग 59वें मिनट में। जैकीचंद सिंह की मदद से उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

कोरो ने राइट फ्लैंक पर जैकी को एक अच्छा पास दिया। जैकी आफसाइड थे लेकिन रेफरी उस पर ध्यान नहीं दे सके। जैकी ने एक अच्छा क्रॉस तेजी से बॉक्स में पहुंचे कोरो को दिया और उन्होंने उसे पोस्ट में डाल दिया। इस गोल के बाद गोवा ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उसने अगले 12 मिनट में दो गोल दागते हुए टीम को 3-0 की शानदार बढ़त दिला दी। टीम के लिए इंदु बेदिया ने दूसरा गोल 69वें मिनट में बोउमोस की मदद से दागा। तीसरा गोल मैच के 71वें मिनट में बोउमोस ने ब्रेंडन फर्नांडिस की मदद से किया।

Ad

इस गोल के बाद विरोधी टीम पस्त हो गई। मैच के 84वें मिनट में उसे एक और गोल खानी पड़ी। इसके साथ ही यह तय हो गया कि गोवा ही विजेता होगा। चौथा गोल कोरो ने बोउमोस के पास पर किया। इसके साथ ही कोरो ने आईएसएल में अबतक का सबसे अधिक 28 गोल करने के इयान ह्यूम की बराबरी कर ली। कोरो का यह सत्र का 10वां गोल है।

कप्तान ओग्बेचे ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में मेहमान टीम को सांत्वना दिलाने वाला गोल किया। ओग्बेचे का यह इस सीजन का नौवां गोल है। मेहमान टीम यह गोल करके अभी संभली ही थी कि मिग्वेल फर्नांडेज ने इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में गोवा के लिए पांचवां गोल दागा।

Ad
Edited by
संदीप भूषण
 
See more
More from Sportskeeda