Enter caption

ISL 2018-19:  पुणे सिटी ने गोवा को 2-0 से हराया

छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में मंगलवार को आईएसएल के मुकाबले में एफसी गोवा को 2-0 से हराकर एफसी पुणे सिटी ने हार का बदला चुकता कर लिया। पुणे के लिए मैच का पहला गोल मार्सेलिन्हो ने मैच के 74वें मिनट में किया। दूसरा गोल मार्को स्टैनकोविक ने इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर किया। पुण की इस सीजन की यह लगातार दूसरी जीत है। उसके अब 12 मैचों में कुल 11 अंक हो गए हैं। इस मैच में तीन अंक लेकर वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। गोवा की यह सीजन की तीसरी हार है। वह 10 मैचों में 17 अंक के साथ चौथे स्थना पर है।

मैच की शुरुआत धीमी हुई। शुरू के 10 मिनट के भीतर किसी टीम के लिए कोई मौका नहीं बना। इसकी शुरुआत पुणे के मार्सेलिन्हो ने मैच के 14वें मिनट में की। मार्सेलिन्हो के पास पर आदिल खान का शॉट ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद गोवा भी अटैक के मूड में आ गया। फेरान कोरोमिनास गेंद लेकर पुणे के पोस्ट की ओर बढ़े और गेंद इंदु बेदिया को दिया। हालांकि बेदिया का शॉट काफी ऊंचाई से बाहर निकल गया। मैच के 29वें मिनट में हुगो बोउमोस ने बेदिया की मदद से गोल का मौका बनाया लेकिन गोल दागने में नाकाम रहे। इस बीच 34वें मिनट में गोवा के अहमद जाहो को पीला कार्ड दिखाया गया। इससे यह भी तय हो गया कि वह अगला मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि यह उनका चौथा पीला कार्ड है।

Ad

मैच में तेजी से दोनों टीमें हमले कर रही थी। 38वें औऱ 39वें मिनट में पुणे ने गोल के मौके बनाए लेकिन नाकाम रहा। गोवा की टीम ने भी 41वें मिनट में गोल का बेहतरीन मौका गंवा दिया। इस बार बेदिया का शॉट क्रॉसबार से टकराकर लौट गया। 45में मिनट में पुणे के इयाम ह्यूम को पीला कार्ड दिखाया गया। पहला हाफ बगैर कोई गोल के समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने जोरदार शुरुआत की। मार्सेलिन्हो ने मैच के 74वें मिनट में सार्थक गोलुई की मदद से गोल दागकर पुणे को 1-0 से आगे कर दिया। नवाज ने इस बार भी मार्सेलिन्हो को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। मैच के 84वें मिनट में पुणे को गोलकीपर कमलजीत को पीला कार्ड दिखाया गया। इसके एक मिनट बाद ही जोनाथन विला को भी पीले कार्ड मिला। इंजुरी टाइम में कोरो गोवा को बराबरी दिलाने के करीब ते लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।

इंजुरी टाइम में मोहम्मद अली ने बॉक्स के भीतर मार्को को गिरा दिया। रेफरी ने इस पर पेनल्टी दे दिया। मार्को ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस तरह पुणे ने गोवा के हाथो पहले चरण में मिली 2-4 की हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

Ad
Edited by
संदीप भूषण
 
See more
More from Sportskeeda