Enter caption

जमशेदपुर को हराने में नॉर्थईस्ट नाकाम, मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा

आईएसएल के पांचवें सत्र में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लाख प्रयास के बाद भी नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी जमशेदपुर को हरा नहीं पाई। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया यह मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस ड्रॉ के बाद भी नॉर्थईस्ट को अंको का फायदा हुआ और वह गोवा को पीछे कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस सत्र में नॉर्थईस्ट का यह नौवां मैच था। उसने पांच मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ खेले हैं। एक मैच में उसकी हार हुई है। उसके खाते में अब 18 अंक हैं। इस मैच में मिले एक अंक के साथ उसने एफसी गोवा को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसके कुल 17 अंक हैं। दूसरी तरफ मेजबान टीम का यह 10वां मैच था। उसने अब तक तीन में जीत पाई है वहीं छह मैच ड्रॉ रहे हैं। एक में उसकी भी हार हुई है।

Ad

मैच की शुरुआत धीमी रही। 10 मिनट तक दोनों टीमें एक दूसरे को परखने में लगी रही। मैच में गोल करने का पहला बड़ा प्रयास मेजबान टीम ने मैच के 10वें मिनट में किया। हालांकि यह कोशिश नाकाम रही। 12वें मिनट में मेहमान कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने भी गोल दागने की कोशिश की लेकिन प्रतीक ने स्लाइड करते हुए ओग्बेचे के पास पर शॉट लेने वाले रोवलिन बोर्गेस के प्रयास को नाकाम किया।

पहले हाफ के मध्य तक मेजबान टीम ने खेल पर दबदबा बनाए रखा लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मैच के 22वें मिनट में मारियो अक्रवेस का दूर से किया गया प्रहार विफल रहा। 26वें मिनट में नॉर्थईस्ट ने माहौल बनाया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही मेजबान टीम ने बदलाव किया। मैच के 57वें और 58वें मिनट में नॉर्थईस्ट ने दो अच्छे मौके बनाए लेकिन पहला टिरी से डिफलेक्ट होकर बेकार चला गया जबकि दूसरे को सुब्रत पॉल ने बेकार कर दिया। 60वें मिनट में मेजबान टीम ने दो बदलाव किए। 62वें मिनट में मेमो ने कॉर्नर पर वॉली के जरिए गोल करना चाहा लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

Ad

मैच के 68वें मिनट में मेहमानों ने रिडीम थ्लांग को बाहर कर निखिल कदम को अंदर लाया। मेजबान टीम ने स्थानापन्न फारुख और रहमान ने 70वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया लेकिन रहमान का पर रहमान का प्रयास क्रॉसबार के ऊपर से चला गया।

मेहमान कप्तान ओग्बेचे के पास 77वें मिनट में मिनट में अपनी टीम को आगे करने का सुनहरा मौका था। मेमो और टिरी को सफलतापूर्वक छकाने के बाद वह बॉक्स के किनारे से फेडरिको गालेघो को स्क्वायर पास देने के प्रयास में गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए।

इससे चूके ओग्बेचे ने 82वें मिनट में जमशेदपुर के बॉक्स में घुसने के प्रयास में टिरी को गिरा दिया। उनका यह प्रयास फाउल करार दिया गया। हालांकि वह पीला कार्ड से बच गए। ओग्बेचे ने 89वें में भी एक अच्छा मौका बनाया लेकिन वह गोल नहीं कर पाए।

Ad
Edited by
संदीप भूषण
 
See more
More from Sportskeeda