ISL

ISL 2019-20: लीग चरण के बाद अंतिम-4 में पहुंचने वाली चारों टीमें और सेमीफाइनल का कार्यक्रम

इंडियन सुपर लीग 2019-20 के लीग चरण के सभी मैच अब समाप्त हो गए हैं। सभी टीमें अब 18-18 मुकाबले खेल चुकी हैं और लीग चरण के बाद अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप 4 टीमें भी तय हो गई हैं। एफसी गोवा, चेन्नईयन एफसी, एटीके एफसी और बेंगलुरु एफसी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

आइए जानते हैं लीग चरण के आखिरी हफ्ते का रिजल्ट क्या रहा:

Ad

#.19 फरवरी को खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को 5-0 से मात दी।

#.20 फरवरी को खेले गए मैच में हैदराबाद एफसी ने नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी को 5-1 से हराया।

#.21 फरवरी को खेले गए मुकाबले में चेन्नईयन एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से मात दी।

Ad

#.22 फरवरी को एटीके एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा।

#.23 फरवरी को भी ओडिशा एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच खेला गया मैच 4-4 से ड्रॉ रहा।

Ad

#.25 फरवरी को खेला गया लीग चरण का आखिरी मैच भी नॉई ईस्ट यूनाईटेड और चेन्नईयन एफसी के बीच 2-2 से ड्रॉ रहा।

सेमीफाइनल का कार्यक्रम

सेमीफाइनल मुकाबलों की अगर बात करें तो सेमीफाइनल 1 के पहले लेग में चेन्नईयन एफसी का मुकाबला एफसी गोवा से होगा। ये मैच 29 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल 1 के दूसरे लेग में एफसी गोवा का मुकाबला चेन्नईयन एफसी से 7 मार्च को होगा। ये मैच गोवा में होगा।

सेमीफाइनल 2 के पहले लेग में 1 मार्च को बेंगलुरु एफसी और एटीके एफसी की टीम के बीच मुकाबला होगा। ये मैच श्री कांतिवीरा स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। सेमीफाइनल 2 के दूसरे लेग का मुकाबला एटीके एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच होगा। ये मैच 8 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला गोवा में खेला जाएगा।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda